Gajendra Singh Shekhawat : सनातन धर्म को लेकर इस बीच देश में लेकर एक जंग छिडी हुई है। पहले तमिलनाडु के मुख्याम्नात्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना जैसे बीमारी से की और फिर ए राजा ने भी इसके खिलाफ विवादित बयान दिया था। जिसे लेकर भाजपा के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों को चेतावनी दी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरसल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने चेतावनी देते हुए कहा कि सनातन की तरफ आंख उठाकर देखा तो आंख निकाल लेंगे।
इस वायरल वीडियो में वह (Gajendra Singh Shekhawat) कहते नजर आ रहे हैं, “जो सनातन के विरोध में बात करेगा उस जुबान को खींचकर बाहर निकाल लेंगे। जो सनातन की तरफ आंख उठाएगा उस हर आंख को हम अंगुली डालकर निकाल लेंगे।”
आगे उन्होंने कहा कि “मैं चुनौती देता हूँ कि सनातन धर्म के खिलाफ बात करने वाला कोई भी व्यक्ति देश में राजनीतिक हैसियत और ताकत नहीं रख पाएगा। इस देश में कितने आक्रांता आए, भारत के वैभव को लूटने के लिए, भारत की संस्कृति को, भारत की सभ्यता को और धर्म को कमजोर करने के लिए।”
Gajendra Singh Shekhawat : ओवैसी ने इ एक्स पर लिखी ये बात
शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) के इस बयान का वीडियो साझा करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इ एक्स ( पूर्व में ट्विटर ) पर लिखा, “चूँकि G20 ख़त्म हो चुका है और घोषणा के बिंदु 78 की माननीय मंत्री के लिए कोई प्रासंगिकता नहीं है @नरेंद्र मोदी कैबिनेट हिंसा की वकालत करती है तो अब यह एक “ओपन सीज़न” होने जा रहा है।”

बता दें कि गजेन्द्र सिंह शेखावत एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा वर्तमान में केन्द्रीय जल शक्ति मन्त्री, भारत सरकार हैं। वे जोधपुर लोकसभा से सांसद हैं। वे भारतीय जनता पार्टी के राजनेता हैं जो वर्तमान में जल शक्ति मन्त्रालय में केन्द्रीय कैबिनेट मन्त्री के रूप में कार्यरत हैं।