Ganesh Utsav: गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर वाराणसी के गऊ मठ, गंढ़वासी टोला स्थित मणिकर्णिका घाट के प्राचीन 1005 श्री सिद्धिविनायक मंदिर में प्रथम पूज्य भगवान गणेश का विधि-विधान से पूजन कर पांच दिवसीय गणेश उत्सव का शुभारंभ हुआ।
सुगंधित फूलों और आकर्षक ढंग से हुआ बप्पा का श्रृंगार
ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर के महंत राजेंद्र शर्मा ‘दीपू गुरु’ ने पंचामृत स्नान के साथ गणेश भगवान का विशेष लेपन कर उन्हें नवीन वस्त्र धारण कराए। इसके बाद सुगंधित फूलों और आकर्षक श्रृंगार (Ganesh Utsav) से विघ्नहर्ता को सजाया गया और महाआरती संपन्न हुई। माहौल वेद मंत्रों और अथर्वशीर्ष के पाठ से गूंज उठा। पूजन के उपरांत मोदक से विशेष हवन कर ‘श्वामनी’ का प्रसाद अर्पित किया गया।

इस विशेष अवसर पर स्वतंत्र प्रभार मंत्री राज्य सरकार उत्तरप्रदेश के दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर पहुंचे। उन्होंने भगवान श्री गणेश का विधि-विधान से पूजन किया। बप्पा की आरती उतारी और प्रसाद ग्रहण किया।
Ganesh Utsav: श्रद्धालुओं की रही भारी भीड़
इस दौरान पूरे दिन मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही और भक्त गणेश भगवान का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते रहे।

महंत राजेंद्र शर्मा ने बताया कि उत्सव के दौरान पांच दिनों तक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को विशेष श्रृंगार दर्शन के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों (Ganesh Utsav) का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया जाएगा।
इस अवसर पर मंदिर के प्रबंधक पंडित गोपाल सुरेलिया, राजेंद्र शर्मा, नित्यानंद शर्मा, ज्ञानेंद्र शर्मा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।