वाराणसी | दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गए दो युवक गहराई में डूबे। वाराणसी (Varanasi) के तुलसी घाट पर गंगा में नहाने गए दो छात्र आज (शुक्रवार) सुबह गंगा में स्नान के दौरान डूब गए। अन्य दोस्तों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल तलाश जारी कर दी। स्थानीय गोताखोरों की मदद से जब दोनों की तलाश की गयी तो एक युवक का शव पानी के अंदर से मिला लेकिन एक और युवक की तलाश अभी भी जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डूबने वाले छात्र आजमगढ़ निवासी प्रखर (20) और अविनाश (21) हैं। प्रखर वाराणसी (Varanasi) के एक प्राइवेट कॉलेज में मैनेजमेंट के तृतीय वर्ष का छात्र था। वहीं, अविनाश जौनपुर से पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था। वह अक्सर प्रखर से मिलने के लिए वाराणसी (Varanasi) आया करता था।

गंगा (Varanasi) में डूब रहे छात्रों को बचने का स्थानीय लोगों ने भी किया प्रयास
बताया जा रहा है कि पहले सभी दोस्त गंगा के किनारे बैठ के नहा रहे थें। लेकिन फिर अचानक प्रखर और अविनाश गंगा में गहराई की ओर चले गए। वहीं एक युवक का पैर फिसला और वह डूबने लगा। उसी को बचाने में दूसरे दोस्त ने मदद करनी चाही तो वह भी डूब गया। उनको डूबता हुआ देख जब बाकि दोस्तों ने शोर मचाया तो वहां लोग इकठ्ठा हो गए और कई लोगों ने भी उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। दोनों युवक पानी की गहराई में डूब गए।
May You Read : आखिर क्यों रची युवकों ने हत्या की साजिश, एक ही परिवार के 7 सदस्यों को खिलाया जहर
इस घटना के बाद पुलिस ने युवकों के घरवालों को इसकी सुचना दी। जैसा की दोनों युवक आजमगढ़ के निवासी है तो सुचना मिलते ही उनके परिजन आजमगढ़ से वाराणसी के लिए रवाना हो गया हैं।