उत्तरवाहिनी मां जान्हवी के तट पर राजघाट एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद घाट पर गुरूवार को विश्व प्रसिद्ध पांच दिवसीय गंगा महोत्सव {Ganga Mahotsav} का भव्य आगाज हुआ। सबसे पहले माँ गंगा का विधिवत पूजन-अचं करने के बाद दीप प्रज्जवलित किया गया जिसके साथ ही पंचदिवसीय गंगा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। वही डॉ राजेन्द्र प्रसाद घाट पर भी गंगा महोत्सव का शुभारंभ हुआ।

राजघाट एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद घाट पर गंगा महोत्सव {Ganga Mahotsav} की श्रृंखला में आयोजित सांस्कृतिक सुर गंगा की शुरुआत महेंद्र प्रसन्ना ने शहनाई की धुनों से सबको अपनी ओर आकर्षित करते हुए किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में समित त्यागी ने सुगम संगीत, डॉ आशीष कुमार ने ध्रुपद गायन, पं0 तारकनाथ मिश्रा ने सितार पर अपनी कला, सुश्री पर्णिका श्रीवास्तव ने लोक नृत्य की प्रस्तुति, डॉ शिवांग बाल्हकेश्वर ने अपने मधुर वाणी से भजन और सुजीत कुमार तिवारी ने भजन गायन की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया।
गंगा महोत्सव {Ganga Mahotsav} में कलाकारों की आकर्षक और मनमोहक प्रस्तुतियों ने समां कुछ ऐसा बाँधा कि इस महोत्सव में शिरकत किये लोग इस दौरान सुर सरिता में गोता लगाने और तालियाँ बजाने के लिए बाध्य कर दिया। इसके साथ ही काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों द्वारा भी गंगा महोत्सव के सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में प्रस्तुतियां दी गयी।

Ganga Mahotsav : आज इन कलाकारों द्वारा दी जाएँगी प्रस्तुतियां
इसके साथ ही आपको बता दें कि गंगा महोत्सव {Ganga Mahotsav} के दुसरे दिन यानि आज शुक्रवार के कार्यक्रमों में आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा भजन गायन, सुश्री दिव्या व राहुल द्वारा ओड़िसी एवं भरतनाट्यम नृत्य, पं0 अंशुमन महाराज द्वारा सरोद वादक, डॉ अर्चना आदित्य महास्कर द्वारा शास्त्री गायन, दीपक सिंह द्वारा लोक गायन, पदमश्री मालिनी अवस्थी का लोक गायन के साथ ही पदमश्री पदमजा रेड्डी द्वारा कच्ची कच्चीपुड़ी नृत्य की आकर्षक व मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी।