Varanasi: महादेव के नगरी काशी में मां गंगा उफान पर चल रही थी लेकिन अब पिछले तीन दिनों से मां गंगा के जलस्तर में गिरावट शुरू हो गई है। वाराणसी में गंगा का जलस्तर अब दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से घट रहा है। ऐसे में आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को राहत मिली है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, गंगा का जलस्तर बुधवार की सुबह 66.36 मीटर रिकार्ड किया गया।
Varanasi: रविवार से हो रही थी वृद्धि
बता दें कि रविवार से गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही थी। लेकिन अब बुधवार से गंगा के जलस्तर (Varanasi) में गिरावट शुरू हो गई है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार की सुबह दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जलस्तर में गिरावट आ रही है।
बताते चलें कि वाराणसी (Varanasi) में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है। मंगलवार को जलस्तर 68 मीटर के करीब पहुंच गया था। एक सप्ताह पहले जब पानी बढ़ा था तो चेतावनी बिंदु के करीब जलस्तर पहुंच गया था। घाट डूब गए थे। वहीं आसपास के इलाकों में गंगा का पानी फैल गया था। एनडीआरएफ, जल पुलिस व प्रशासनिक टीम गंगा के जलस्तर की निगरानी कर रही है।

