Ganga’s water level Increased : वाराणसी में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। कभी धूप तो कभी बारिश ने उमस बढ़ा दी है। साथ ही बारिश के साथ सिहरन भी महसूस हो रही है। शुक्रवार की सुबह एक बार फिर भारत मौसम विज्ञान विभाग ने वाराणसी और आस पास के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आने वाले कुछ घंटों में झमाझम बारिश से काशी झूम उठेगी।
वहीं वाराणसी में गंगा का जलस्तर फिर से (Ganga’s water level Increased) बढने लगा है और वह अब तीसरी बार उफान पर है। जिसके चलते घाट किनारे रहने वाले लोगों से लेकर गंगा के घाट किनारे पूजा करने वाले पंडित-पुरोहितों में भी दशहत बढ़ गई है। फिर से बढ़ते जलस्तर (Ganga’s water level Increased) के कारण नाविक हैरान और परेशान है। उनकी चिन्ताएं बढ़ गयी हैं क्योंकि अनुमान है कि अगर जलस्तर इसी प्रकार से बढ़ता रहा तो शुक्रवार की शाम या शनिवार की सुबह से गंगा में नाव संचालन पर भो प्रतिबन्ध लग सकता है।
Ganga’s water level Increased : जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम हुई अलर्ट
इसके साथ ही गंगा के जलस्तर में वृद्धि (Ganga’s water level Increased) को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। सभी बाढ़ चौकियों और एनडीआरएफ को अलर्ट कर दिया गया है।
गंगा के जलस्तर में एक बार फिर से बढ़ोतरी (Ganga’s water level Increased) ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। घाटों का संपर्क आपस में टूटा है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, शुक्रवार को गंगा का जलस्तर 64.98 सेंटीमीटर दर्ज किया. वहीं, बात अगर गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी की बात करें तो गंगा का जलस्तर 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है।