वाराणसी में आज सुबह से ही धूप निकली है। मौसम एकदम साफ है और आसमान में बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। गर्मी और उमस से भी काशीवासियों को थोड़ी राहत मिली है। बात अगर तापमान की करें तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। वाराणसी में गंगा का बहाव स्थिर है लेकिन गंगा का जल स्तर (Ganges water level) कुछ बढ़ गया है। वहीं मौसम विभाग की माने तो आने वाले 1 से 2 दिन में मानसून आ सकता है। हवाओं का रूख 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफतार से दर्ज किया गया है। वहीं मौसम में नमी भी बनी हुई है।

डीएम एस. राज लिंगम ने बताया कि हमारे कन्ट्रोल रूम संचालित है और जिन भी एरिया में बारिश में हो रही है उसे हम मॉनिटर कर रहे है और समय रहते ही हम सारी तैयारियां कर चुके हैं ताकि किसी भी प्रकार की विपदा ना आए। उन्होंने बताया कि अन्य स्टेट से भी हमें अलर्ट मिल रहा है जिसके चलते सारी तैयारियां हो रही है और जैसे ही जलस्तर Ganges water level) में कोई भी बदलाव होगा हम सारे प्रोटोकॉल लागू कर देंगें।
बढ़ने लगा है गंगा का जलस्तर (Ganges water level)
जिलाधिकारी ने कहा कि वाराणसी में गंगा और अन्य नदियों का जलस्तर अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है, लेकिन बाढ़ जैसी कोई स्थिति यहां नहीं है। उन्होंने बताया कि वाराणसी में केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार, मंगलवार तक 61.04 मीटर दर्ज किया गया था।
बताते चलें कि वाराणसी में प्रशासन इसे लेकर हाई अलर्ट पर है। हालांकि इस वक्त वाराणसी में गंगा का बहाव स्थिर है लेकिन गंगा का जल स्तर (Ganges water level) कुछ बढ़ गया है। जिसके चलते नीचे की ओर स्थापित मंदिरों में पानी भर गया है। ऐसे में वाराणसी के डीएम एस. राजलिंगम ने आज अपनी टीम के साथ गंगा घाटों का निरीक्षण किया था और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे।

