Ganja Gang: वाराणसी कमिश्नरेट की मिर्जामुराद थाने की पुलिस को गांजा गिरोह के द्स्स्यों को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से तीस किलो गांजा भी बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 18 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की तड़के रखौना रिंग रोड के पास से गांजा लेकर जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार करते हुए तीस किलो गांजा बरामद कर लिया।
डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह व एडीसीपी सरवणन टी ने पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश करते हुए बताए कि मिजार्मुराद थानाध्यक्ष आनंद कुमार चौरसिया को तड़के मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो युवक गांजा लेकर कहीं भागने के फिराक में हैं। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से तीस किलो गांजा बरामद कर लिया।

Ganja Gang: गिरोह को पकड़ने वाली टीम सम्मानित
पकड़े गए युवक बिहार प्रान्त के गोपालगंज जिले के कोठी थानांतर्गत बखरी टोला बलुआ मनीयारा निवासी साहेब अली उर्फ भोला व बिहार प्रान्त के सिवान जिले के गोरया थानांतर्गत सादीपुर मठिया निवासी अनूप गिरी बताए गए। दोनों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हम लोग गैंग [Ganja Gang] बनाकर बिहार से गांजा को लेकर बासनी जोधपुर राजस्थान में ले जाकर लाल बच्चन नामक व्यक्ति को बेचते हैं।
वहीँ पुलिस को देखकर इनके साथ मौजूद तीसरा युवक बिहार प्रान्त निवासी वशीर मिया भाग निकला। पकड़े गए गांजा की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 18 लाख रुपया पुलिस द्वारा बताई गई। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम को डीसीपी गोमती जोन द्वारा 10 हजार रुपया नगद व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।