सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले (Big Boss 19 Winner) रविवार रात धमाकेदार अंदाज़ में पूरा हुआ। पूरे सीजन की तरह फिनाले में भी सस्पेंस बना रहा, लेकिन आखिरकार वह पल आया जब फरहाना भट्ट को पीछे छोड़ते हुए गौरव खन्ना ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली। मंच पर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच गौरव चमकते हुए नज़र आए—सिर्फ इसलिए नहीं कि वह विनर बने, बल्कि इसलिए भी कि उन्होंने करोड़ों की कमाई कर सबको हैरान कर दिया। गौरव को शो से 50 लाख रुपये की प्राइज मनी तो मिली ही, लेकिन असल कमाई वह थी जो उन्होंने फीस के रूप में अपने खाते में जमा की।

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कंटेस्टेंट
बिग बॉस हाउस (Big Boss 19 Winner) में शुरुआत से ही गौरव खन्ना एक मजबूत दावेदार माने जा रहे थे। उनकी शांत स्वभाव, परिपक्व सोच और रणनीतियों ने उन्हें धीरे-धीरे दर्शकों का चहेता बना दिया।

गौरव ने पूरे 15 हफ्ते शो में बिताए और इसके लिए उन्हें हर सप्ताह 17.5 लाख रुपये दिए गए। ग्रैंड फिनाले तक आते-आते यह रकम बढ़कर पूरे 2.62 करोड़ रुपये हो गई। ट्रॉफी जीतने (Big Boss 19 Winner) के बाद मिलने वाली 50 लाख प्राइज मनी जोड़ें, तो गौरव कुल 3.12 करोड़ रुपये घर लेकर गए — जो कि प्राइज मनी से करीब 6.25 गुना ज्यादा है।
Big Boss 19 Winner: अनुपमा से बने घर-घर के फेवरेट
गौरव खन्ना (Big Boss 19 Winner) पहले से ही टीवी का जाना-माना चेहरा रहे हैं। अनुपमा में अनुज कपाड़िया का रोल निभाकर उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली। उनका लुक, उनका सेंस, और उनका सॉफ्ट नेचर—सबने उन्हें फैंस की पहली पसंद बना दिया।

रिपोर्ट्स बताती हैं कि अनुपमा में उनकी शुरुआती कमाई 35,000 रुपये प्रतिदिन थी। लेकिन बिग बॉस 19 में यह बढ़कर 2.5 लाख रुपये प्रति दिन पहुंच गई—लगभग 614% की उछाल।
मार्केटिंग मैनेजर से टीवी के सुपरस्टार तक
कानपुर सिविल लाइंस के रहने वाले गौरव खन्ना का जन्म 11 दिसंबर 1981 को हुआ। MBA करने के बाद उन्होंने मार्केटिंग मैनेजर के रूप में अपना करियर शुरू किया था। लेकिन उनका दिल हमेशा कैमरे की ओर खिंचा चला जाता था। उन्होंने अभिनय की दुनिया का रुख किया और ‘भाभी’, ‘कुमकुम’, ‘CID’, ‘मेरी डोली तेरे अंगना’ जैसे कई शो में काम किया। लेकिन 2021 में अनुपमा ने उन्हें वह स्टारडम दिया जिसकी हर कलाकार को तलाश रहती है।
शांत रहकर भी जीता जा सकता है शो
बिग बॉस (Big Boss 19 Winner) में अक्सर देखा जाता है कि जो सबसे ज्यादा चिल्लाता है, लड़ता है या विवाद खड़ा करता है उसे लाइमलाइट मिलती है। लेकिन गौरव ने इस सोच को अपने शांत अंदाज़ से तोड़ दिया। वह कम बोलते थे, लेकिन सही समय पर अपनी राय मजबूती से रखते थे। आखिरी के कुछ हफ्तों में उनकी स्ट्रॉन्ग गेम प्लेइंग साफ दिखी, जिससे दर्शक भी उनकी ओर झुकते गए।

रनरअप रहीं फरहाना भट्ट से सलमान खान ने शो के दौरान मज़ाक करते हुए पूछा— “गौरव ने कहा था कि ट्रॉफी (Big Boss 19 Winner) मैं ले जाऊंगा और तुम ताली बजाती रह जाओगी…याद है?” फरहाना ने इसे नकारा और इसके तुरंत बाद सलमान ने गौरव के नाम की घोषणा कर दी।
टॉप-5 में से कौन हुआ बाहर?
सबसे पहले सिंगर अमाल मलिक बाहर हुए फिर तान्या मित्तल को कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने बेघर किया. उसके बाद प्रणित मोरे बाहर हुए और अंत में लड़ाई गौरव और फरहाना के बीच रही, और गौरव ने जीत का ताज पहन लिया।

19वें सीजन (Big Boss 19 Winner) के बाद गौरव खन्ना अब उन दिग्गज विजेताओं की कैटेगरी में शामिल हो गए हैं जहां राहुल रॉय, प्रिंस नरूला, सिद्धार्थ शुक्ला और रुबीना दिलैक जैसे नाम चमकते हैं।
अब तक किसने-किसने किया big boss के जीत का खिताब अपने नाम?
- बिग बॉस पहला सीजन- राहुल रॉय
- बिग बॉस दूसरा सीजन- आशुतोष कौशिक
- बिग बॉस तीसरा सीजन- विंदू दारा सिंह
- बिग बॉस चौथा सीजन- श्वेता तिवारी
- बिग बॉस पांचवां सीजन- जूही परमार
- बिग बॉस छठवां सीजन- उर्वशी ढोलकिया
- बिग बॉस सातवां सीजन- तनिषा मुखर्जी
- बिग बॉस आठवां सीजन- गौतम गुलाटी
- बिग बॉस नौवां सीजन- प्रिंस नरूला
- बिग बॉस दसवां सीजन- मनवीर गुर्जर
- बिग बॉस 11वां सीजन- शिल्पा शिंदे
- बिग बॉस 12वां सीजन- दीपिका कक्कड़
- बिग बॉस 13वां सीजन- सिद्धार्थ शुक्ला
- बिग बॉस 14वां सीजन- रुबीना दिलैक
- बिग बॉस 15वां सीजन- तेजस्वी प्रकाश
- बिग बॉस 16वां सीजन- एमसी स्टेन
- बिग बॉस 17वां सीजन- मुनव्वर फारूकी
- बिग बॉस 18वां सीजन- करणवीर मेहरा
- बिग बॉस 19वां सीजन- गौरव खन्ना

