Gazipur News: यूपी पुलिस ने गौ-तस्करों के खिलाफ एक संगठित और निर्णायक अभियान छेड़ते हुए जिले भर में गोकशी रैकेट पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार रात गाजीपुर पुलिस ने एक साथ 40 संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर तस्करों की कमर तोड़ने की कोशिश की। इस कार्रवाई की अगुवाई खुद जिले के कप्तान एसपी डॉ. ईरज राजा ने की।
बताया गया कि जिले के हर थाना क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्षों की निगरानी में 40 विशेष टीमें बनाई गई थीं। इन टीमों (Gazipur News) ने पहले से चिह्नित गोकशी से जुड़े अपराधियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
Gazipur News: गौ-तस्करों के हर गतिविधियों पर पैनी नजर
पुलिस ने बताया कि कार्रवाई केवल दबिश तक सीमित नहीं रही। गोकशी से जुड़े संभावित क्षेत्रों में ड्रोन सर्वे, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के ज़रिए भौगोलिक और लॉजिस्टिक गतिविधियों की सूक्ष्म निगरानी भी की गई है।
गोकशी रोकने के लिए जिला प्रशासन ने अब नए तस्करों को भी सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। SP ने साफ किया है कि इस धंधे से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। “गो-तस्करी (Gazipur News) पर जीरो टॉलरेंस नीति” के तहत कठोर और सतत कार्रवाई की जाएगी।