Ghazipur: बिरनो थाना क्षेत्र के गोरखपुर वाराणसी फोरलेन पर डाड़ी टोल प्लाजा के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार पति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी और दो बेटियां गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजज दिया। वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। जहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया।
गोरखपुर जिले के थाना रामगढ़ताल के बड़गांव रानीबाग निवासी आशुतोष तिवारी (44)पुत्र देवेंद्र राम तिवारी आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज लहसड़ी गोरखपुर में बड़े बाबू के पद पर तैनात थे। इसके अलावा कांग्रेस के गोरखपुर से महानगर अध्यक्ष भी थे। वह रविवार को अपनी कार से पत्नी रंजना तिवारी (40) और बेटी अदिति (17) ,उन्नती (15) के साथ वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ धाम का दर्शन करने गए थे। दर्शन कर वापस गोरखपुर लौट रहे थे। इस बीच सोमवार की देर रात गोरखपुर वाराणसी फोरलेन पर डाड़ी टोल प्लाजा के समीप एक खड़ी ट्रक में जा टकराए। जहां उनकी मौत हो गई। वहीं पत्नी समेत तीन लोग घायल हो गए। वहीं घटना के बाद कार चालक अमन फरार हो गया।
थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मृतक के मामा सुधीर शुक्ला के तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Ghazipur: टोल प्लाजा के अवैध बालू की लगती है मंडी
डाड़ी टोल प्लाजा के पास अवैध रूप से ओवरलोडिंग बालू का खेल खेला जाता है। रात से लेकर सुबह छह बजे तक बालू का यहां पर मंडी लगती है। जिसे थाना क्षेत्र का ही एक चर्चित दलाल लगवाता है। इसकी पकड़ काफी ऊपर तक है। ऐसे में वह खुलेआम सड़क पर ही बालू और गिट्टी के ट्रकों को खड़ा कर अवैध धंधा करता है। यहीं से वह ग्रामीण अंचलों में सप्लाई कराता है। पहले यह मंडी बिरनो थाना के पास ही लगाता था। लेकिन जनसंदेश टाइम्स में खबर प्रकाशित होने के बाद हाइवे पर लगवाता है। एआरटीओ से लगायत पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत की जा चुकी है। लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता है। जिसकी वजह से यहां आए दिन घटनाएं होती रहती है।

अजय राय ने व्यक्त की श्रद्धांजलि
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत की आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। श्री राय ने इस दुर्घटना में घायल उनकी पत्नी एवं बेटी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने वाराणसी जिला चिकित्सालय पहुंचकर स्व0 आशुतोष तिवारी की घायल पत्नी एवं बेटी के स्वास्थ्य का हाल जाना और डॉक्टर्स से मिलकर बेहतर ईलाज के लिए आग्रह किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय कहा कि स्व0 तिवारी कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान सिपाही थे। उनके निधन से कांग्रेस संगठन की अपूर्णीय क्षति हुई है। दुख की इस घड़ी में कांग्रेस परिवार उनके परिजनों के साथ खड़ा है।