Ghazipur News: यूपी के गाजीपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक चलती फिरती बस पर हाईटेंशन तार गिरने से आग लग गई। इस हादसे में कई लोगों के मरने की सूचना है। आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रहीं थी।
आग की लपटें काफी भयानक थी। प्रत्यदर्शियों ने बताया कि आग लगते ही कुछ लोग बस से कूद कर भागे। वहीं हाईटेंशन तार गिरने से लोग जहां के तहां फंसे रहे और जिंदा जल गए। कुछ का कहना रहा कि बस में सीएनजी के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसी कारण किसी ने पास जाने की हिम्मत नहीं जुटाई। इस हादसे में अब तक चार लोगों के मरने की सूचना है।

जानकारी के मुताबिक, घटना गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र की है। बारातियों से भरी एक बस कोपागंज से घोसी की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि इसमें करीब 50 लोग सवार थे। चार लोगों की मौत और दर्जनों घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर जिले के डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। सभी को रेस्क्यू टीम ने अस्पताल पहुंचाया है।
Ghazipur News: मुख्यमंत्री ने जताया शोक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक जताया है। उन्होंने घटना को संज्ञान में लेते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच राहत कार्य में तेजी लाने को कहा है। सीएम योगी ने मृतकों को पांच-पांच लाख रुपए देने की घोषणा की है।
The High Tension overhead wire is a serious problem even in dense authorized PDA colony of Prayagraj .The UPPCL has to plan to tackle this problem seriosly