Ghazipur News : पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी गैंगस्टर एक्ट मामले में 28 अगस्त को अंतिम सुनवाई होनी थी। यह सुनवाई यूपी के गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में होनी है लेकिन एमपी एमएलए कोर्ट के जस्टिस के छुट्टी पर चले जाने की वजह से इस मामले की सुनवाई ताल गयी और अब इस मामले (Ghazipur News) को लेकर आज शुक्रवार यानि 1 सितंबर को सुनवाई होगी। अब आज की सुनवाई में कोर्ट अपना अंतिम फैसला सुना सकती है।
इसको लेकर मुख्तार अंसारी (Ghazipur News) के अधिवक्ता लियाकत अली ने बताया है कि साल 2009 में मुख्तार अंसारी पर करंडा थाना क्षेत्र के कपिल देव सिंह हत्याकांड और साल 2009 में ही मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मीर हसन की कत्ल करने की कोशिश करने के खिलाफ इन दोनों केसों को लेकर साल 2010 में एक चार्ट तैयार किया गया था।
Ghazipur News : बीते 22 अगस्त को आना था फैसला
उस समय के मऊ सदर सीट से उनके ऊपर गैंगस्टर का मामला (Ghazipur News) लंबित है, जिसमें पिछली तारीख 22 अगस्त को फैसला आना था, लेकिन ADGC क्रिमिनल / सरकारी वकील के जरिए दफा 311 के तहत गवाहों के बयान पत्रावली में जोड़ने की एक अर्जी अदालत में दी गई थी, जिसपर कोर्ट ने 28 अगस्त की तारीख दी थी। 28 अगस्त को जस्टिस की छूती होने के कारण इसकी सुनवाई की तारीख 1 सितम्बर तय की गयी।