Ghosi Election 2023: घोसी विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को वोटिंग सुबह 7 बजे से विधानसभा के कोपागंज, इंदारा, अमिला व घोसी थाना क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर शुरू हुई। जिसके बाद शाम को मतदान शांति पूर्वक संपन्न हुआ। विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओ की लाइन लगी रही। वहीँ विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए घर से निकले। सुबह से शाम तक सभी केंद्रों पर मतदाता अपने मत का प्रयोग करते दिखें। घोसी में मंगलवार को कुल 50.30% वोटिंग हुई।
शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किये गये थे। सभी बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों के साथ-साथ पीएसी को तैनात किया गया था. वहीं आईजी अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक शान्तिपूर्ण मतदान के लिए लगातार चक्रमण करते रहे। शान्ति व्यवस्था में पुलिस, सीआईएसएफ, आरएएफ के जवान जगह जगह केन्द्रों पर तैनात रहे तथा वाहनों से लगातार चक्रमण करते रहे। मतदान केंद्रों पर आधार कार्ड का वेरिफिकेशन सख्ती से किया जा रहा था। प्रशासन की सख्ती से फर्जी वोटरों की दाल नहीं गली। आंधी तूफान के चलते 36 घण्टे बिजली आपूर्ति बाधित होने से वोटिंग में लगे कर्मचारियों को उमस व गर्मी से जूझना पड़ा।
सुबह से कई जगहों पर मतदान (Ghosi Election 2023) की गति काफी अच्छी रही, जबकि कई मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ कम रही। वहीं प्राथमिक विद्यालय वसारतपुर मतदान केंद्र पर 2 बजे ही सन्नाटा पसरा रहा। तो कुछ मतदान केंद्र पर पुरुष व महिलाओं की लाइन लगी रही। नगर कोपागंज, कुर्थीजाफरपुर व क्षेत्र की दुकानें बंद रही। राष्ट्रीय मार्ग 29 पर आवागमन सामान्य रहा।

विधानसभा उपचुनाव (Ghosi Election 2023) घोसी संपन्न होने के बाद अब इंतजार नतीजों का है। चार दिन के लिए घोसी के उपचुनाव विधानसभा क्षेत्रों के 10 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है। चुनावी भागदौड़ के बाद प्रत्याशियों के लिए अब मंथन का दौर शुरू हो गया है। हर कोई अपनी हार जीत का आंकलन लगा रहा है और साथ ही उनके समर्थक भी वोटों का जोड़-घटाव कर रहे हैं। समर्थकों के लिए अपने अपने नेता की जीत तय है लेकिन जीत या हार का सही परिणाम तो 8 सितम्बर को देखने के लिए सामने आएगा।
Ghosi Election 2023 में हर किसी का मजबूत है अपना दावा
उम्मीदवारों के भविष्य को तय करने के लिए जनता के पास 11 घंटे का समय था। इन 11 घंटों में लोगों ने भी लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत किया। गत चुनाव के मुकाबले इस बार विधानसभा चुनावों में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा। मतदान से पहले जमकर पसीना बहाने वाले प्रत्याशियों के भाग्य को मतदाताओं ने ईवीएम में कैद कर दिया गया है। ईवीएम का दरवाजा अब 8 सितम्बर को ही खुलेगा।
Ghosi Election 2023: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कई बूथों का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के तहत जनपद के विधानसभा क्षेत्र घोसी में उप निर्वाचन के दृष्टिगत हो रहे मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु मतदान के दौरान प्रातः काल से लेकर शाम तक कई बूथों का निरीक्षण किया। बूथों के निरीक्षणों के दौरान जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कई बूथों पर (Ghosi Election 2023) ठीक ढंग से अमिट स्याही न लगाने तथा मतदाताओं द्वारा अमिट स्याही को तुरंत मिटाने का मामला संज्ञान में आने पर मतदान कार्मिकों को अमिट स्याही को ठीक ढंग से लगाने तथा स्याही सूख जाने के उपरांत ही मतदाताओं को मत दिलाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को बूथ के अंदर प्रवेश न देने तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के निर्देश दिए।
बूथों पर तैनात पुलिस एवं सुरक्षा बलों को भी जिलाधिकारी ने बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश न करने तथा मतदान के उपरांत मतदाताओं की स्याही चेक करने के निर्देश दिए। महिला सुरक्षा कर्मियों द्वारा महिला मतदाताओं की पहचान ठीक ढंग से करने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संदिग्ध पहचान पत्रों की भी जांच करने को कहा जिससे फर्जी मतदान (Ghosi Election 2023) को रोका जा सके। इस दौरान प्रशासन की सतर्कता एवं सख्ती के कारण पूरी मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल ढंग से संपन्न हो गई। इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर सुरेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर आनंद कनौजिया, तहसीलदार घोसी एवं सदर सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

बुजुर्ग मतदाताओं में दिखा उत्साह
घोसी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुबह से ही बुजुर्ग मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। घोसी विधानसभा के उपचुनाव में पूरे विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी बूथ पर बुजुर्ग मतदाताओं ने बढ़-कर के हिस्सा लिया। बुजुर्ग महिलाएं भी इसमें पीछे नहीं रही। वह भी लोकतंत्र के इस पावन पर्व में शामिल हुई। पूरे विधानसभा क्षेत्र के चाहे वह नगर क्षेत्र हो या ग्रामीण सभी जगह बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
Highlights
लोकतंत्र के पावन पर्व में महिलाओं में भी दिखा उत्साह
घोसी विधानसभा उपचुनाव (Ghosi Election 2023) में सुबह से ही महिला मतदाताओं में बाढ़-चढ़ के हिस्सा लिया। मतदान शुरू होते ही सभी बूथों पर भारी संख्या में महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं में मतदान को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला। महिलाएं हो या युवती सभी ने बूथों पर लाइन में लगकर मतदान किया।

मतदान का प्रतिशत
घोसी विधानसभा उपचुनाव (Ghosi Election 2023) में मतदाताओं ने गजब का उत्साह देखने को मिला। सुबह 9 तक 9.12 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया वही 11 बजे तक घोसी विधानसभा उपचुनाव में 21.5 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। दोपहर 1 बजे तक 33.52 प्रतिशत मत पड़े। शाम 3 बजे तक 43.24 प्रतिशत वोटिंग हुई वही शाम 5 बजे तक घोसी विधानसभा उपचुनाव में 49.42 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले थे।