Ghosi Election: घोसी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर सपा व सुभासपा नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर बयानों के जरिये निशाना साध रहे हैं। इसी बीच सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार किया है। ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव झूठ बोल रहे हैं। सिर्फ सपा की गाड़ियां नहीं पकड़ी जा रही हैं, हमारी भी गाड़ियां पकड़ी जा रही हैं। अब तक हमारी 9 गाडियां पकड़ी जा चुकी हैं।
Ghosi Election: सपा के लोगों ने मायावती को मारने की कोशिश की थी
ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा कि भाजपा की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने अनेक कार्य किए हैं। सपा पर आरोप लगते हुए राजभर ने कहा कि सपा के लोगों ने मायावती को मारने की कोशिश की थी। राजभर ने कहा कि सबसे पहले मायावती को पीएम बनाने वाला बयान मैंने ही दिया था। बीजेपी से गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता थी की मायावती से समझौता करूं। लेकिन वहां समझौता नहीं हो सका।
अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव ने हमारे ऊपर चरखा दाव (Ghosi Election) लगा दिया। वह नेताजी (मुलायम सिंह यादव) से भी चरखा दाव लगाने में आगे हैं। साथ ही राजभर ने यह भी दावा किया की घोसी उपचुनाव में दारा सिंह भारी बहुमत से जीतेंगे।