वाराणसी। ऐतिहासिक क्वींस कॉलेज (Queens College) ने एक नई पहल करते हुए अब लड़कियों को भी प्रवेश देने का फैसला किया है। कक्षा 6 से 11 तक की छात्राओं को एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा की पूरी सत्र की फीस माफ की जाएगी, जबकि बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
पहली बार छात्राओं के लिए खुलेगा क्वींस कॉलेज के दरवाजे
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह पहली बार है जब क्वींस कॉलेज में छात्राओं को प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। 8 मार्च से कक्षा 6 से 11 तक की छात्राओं के लिए एडमिशन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। अब तक यह संस्थान सिर्फ छात्रों के लिए था, लेकिन अब छात्राओं को भी इसमें पढ़ने का अवसर मिलेगा।
Queens College: बढ़ेगी विद्यार्थियों की संख्या, दो शिफ्टों में चलेंगी कक्षाएं
फिलहाल क्वींस कॉलेज में करीब 2600 छात्र पंजीकृत हैं, लेकिन अब छात्राओं के दाखिले के बाद यह संख्या और बढ़ने की संभावना है। यदि विद्यार्थियों की संख्या अधिक होती है तो विद्यालय में कक्षाएं दो शिफ्टों में संचालित की जाएंगी, जिससे सभी छात्रों और छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।
महिला शिक्षिकाओं की मौजूदगी से छात्राओं को मिलेगा लाभ
राजकीय क्वींस कॉलेज में 40 शिक्षक कार्यरत हैं, जिनमें से 18 महिला शिक्षक हैं। छात्राओं के प्रवेश के बाद इन्हें शिक्षण और मार्गदर्शन में महिला शिक्षकों से विशेष लाभ मिलेगा।
Highlights
1840 में हुई थी कॉलेज की स्थापना
क्वींस कॉलेज की स्थापना 1840 में ब्रिटिश शासनकाल में की गई थी। प्रारंभ में इसे संस्कृत क्वींस कॉलेज के नाम से जाना जाता था। वर्षों से यह संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है, और अब छात्राओं के प्रवेश के साथ यह एक नई दिशा की ओर कदम बढ़ा रहा है।