Varanasi News: यूथ क्लब सोसाइटी द्वारा आयोजित Mr, Miss & Mrs Kids Banaras 2025 का ग्रैंड फिनाले वाराणसी में संपन्न हुआ। रंग-बिरंगी लाइट्स, आकर्षक मंच और प्रतिभागियों का आत्मविश्वास इस शो की खासियत रहा। हर कैटेगरी में प्रतिभागियों ने अपने टैलेंट, अंदाज और आत्मविश्वास से दर्शकों का दिल जीत लिया।
Varanasi News: 150 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर कर लिया हिस्सा
इस प्रतियोगिता में लगभग 150 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया और अपने बोल्ड अंदाज के चलते जिन प्रतिभागियों (Varanasi News) ने इसका खिताब अपने नाम किया, उनकी लिस्ट यहाँ देखें:
- Miss Banaras 2025 – आयुषी मिश्रा
- Miss Banaras Junior – वंशिका यादव, 1st Runner-up– श्री और 2nd Runner-up – हर्षिता
- Kids Category – वंशिका मोदी ने यह अवार्ड जीता और उनके साथ 1st Runner-up – पंखुरी यादव रहीं।
- Miss Banaras Teen 2025 – नंदनी ठाकुर, 1st Runner-up – आकांक्षा कुमारी
- Mr Banaras 2025 – आयुष तिवारी एवं नितिन गिर
- Mrs Banaras 2025 – ज्योति सिंह
- Senior Category Winner – संगीता, 1st Runner-up – ऋचा शुक्ला और 2nd Runner-up – नीलम सिंह

वहीं इस प्रतियोगिता (Varanasi News) में एक स्पेशल अवॉर्ड भी दिया गया. शो की सबसे भावुक कर देने वाली झलक रही वेदिका खमेका की प्रस्तुति। सुनने और बोलने में असमर्थ होने के बावजूद उन्होंने अपने अद्वितीय टैलेंट से सबका दिल जीत लिया। उन्हें “Special Miss Banaras 2025” का खिताब प्रदान किया गया।
इस शो का आयोजन अलोक त्रिपाठी ने किया, जबकि पलक जायसवाल ने शानदार कोरियोग्राफी से मंच को जीवंत बनाया। बताते चलें कि यूथ क्लब सोसाइटी (Varanasi News) हर साल इस तरह के इवेंट्स का आयोजन करती है, ताकि बच्चों और युवाओं को अपनी कला और व्यक्तित्व को प्रस्तुत करने का मंच मिले।