Gold at Airport: वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एअरपोर्ट के टॉयलेट में लगभग सवा करोड़ का सोना मिलने से हडकंप मच गया। किसी यात्री ने इस सोने (Gold at Airport) को टॉयलेट के भीतर कमोड के पीछे छिपा दिया था। शुक्रवार की सुबह सफाईकर्मी के टॉयलेट की क्लीनिंग के दौरान इसकी जानकारी हुई। सफाईकर्मी ने देखा कि काले टेप से चारों तरफ से चिपका हुआ पैकेट कमोड के पीछे रखा हुआ है।
संदिग्ध सामान की सूचना होने पर उसने इसकी जानकारी सुरक्षाकर्मियों और कस्टम विभाग को दी। सुरक्षाकर्मियों ने टॉयलेट में पब्लिक की एंट्री बंद कर दी। इसके बाद उसको सुरक्षा घेरे में ले लिया। फिर टेप से सील पैकेट की स्कैनिंग की गई।
पैकेट को खोलने पर इसमें से 16 बिस्किट (Gold at Airport) मिले। जिसका वजन लगभग 2 किग्रा है। कस्टम अधिकारीयों के मुताबिक, इस सोने की कीमत लगभग 1.125 करोड़ रुपए बताई जा रही है। कस्टम विभाग ने इस सोने को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इस सोने पर विदेशी हॉलमार्क लगा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, इस सोने को शारजाह से तस्करी (Gold at Airport) करके वाराणसी लाया गया है। हालांकि ये सोना यहां पर किसने रखा या किसके लिए रखा, इसकी जानकारी अभी तक नहीं लग पाई है।
Gold at Airport: चेकिंग के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला
एअरपोर्ट अफसरों के मुताबिक, गुरुवार रात शारजाह से वाराणसी की फ्लाइट IX-184 की लैंडिंग हुई थी। विमान से क्रू मेंबर और यात्रियों का सामान एयरपोर्ट लाउंज में लाया गया। कस्टम की टीम ने यात्रियों की जांच की। स्कैनर में चेकिंग के दौरान एक यात्री के सामान पर बीप बजने के बाद उसका बैग खोला गया। हालांकि, उसमें इलेक्ट्रानिक आइटम निकला। जांच में किसी के पास से कोई अवैध सामान नहीं मिला। यात्रियों की रवानगी के बाद वेटिंग लाउंज के टॉयलेट को क्लीन करने सफाईकर्मी पहुंचा। उसी दौरान टॉयलेट में गोल्ड का पैकेट मिला।
Subscribe our channel, Click Here
CISF के कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि टॉयलेट में किसने सोने के बिस्किट को रखा है। यह अभी तक क्लीयर नहीं है। सीसीटीवी को देखा जा रहा है। हालांकि, कस्टम के अधिकारियों का अनुमान है कि कोई यात्री शारजाह से तस्करी करके गोल्ड लाया होगा। लेकिन, गेट पर टाइट चेकिंग देखकर उसने चुपचाप टॉयलेट में गोल्ड को छिपा दिया।