Gold Price : यूपी में दीपावली के त्यौहार से पहले जो लोग सोना और चांदी खरीदने की इच्छा रख रहे हैं तो उनके लिए ये ख़ुशी की खबर है क्योंकि सोना-चांदी के भाव में लगातार उतार-छड़ाव देखने को मिल रहा है।धनतेरस और दीपावली से पहले सोने के भाव {Gold Price} में गिरावट आई है। जबकि चांदी का दाम बढ़ गया है।
Highlights
सोने के दाम {Gold Price} में आयी गिरावट
वाराणसी के सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 56650 रुपये हो गया है, आप नीचे दिए गये फोटो में इसके भाव की ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:

चांदी हुआ महंगा
6 नवम्बर को पिछले कुछ दिनों की तुलना में चांदी में भाव में 1000 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है, जिससे इसकी कीमत 78000 रुपये हो गई है।

ये रहा 24 कैरेट सोने का भाव
सोमवार को 24 कैरेट सोने का दाम 110 रुपये टूटकर 60265 रुपये हो गया, जबकि 5 नवम्बर को यह 60375 रुपये था।