गोंडा जिले (Gonda) के उमरी बेगमगंज इलाके में सोमवार देर रात पुलिस और कुख्यात अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक लाख का इनामी अपराधी मारा गया। मारा गया बदमाश सोनू उर्फ भुर्रे, करनैलगंज के कादीपुर गांव का निवासी था, जिसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती सहित कुल 48 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज थे।
Gonda: पुलिस की गोलियों से सोनू घायल
घटना सोनौली गांव के पास उस समय हुई जब पुलिस को सूचना मिली कि सोनू क्षेत्र में मौजूद है। जानकारी मिलते ही पुलिस (Gonda) ने इलाके की घेराबंदी कर दबिश दी। खुद को घिरा देख सोनू ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियों से सोनू घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मुठभेड़ के दौरान एक गोली मौके पर मौजूद थाना प्रभारी (एसओ) को भी लगी, लेकिन सौभाग्य से वह बुलेट-प्रूफ जैकेट में लगी, जिससे उनकी जान बच गई। एसपी विनीत जायसवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 24 अप्रैल को उमरी के डिक्सिर गांव में हुई एक चोरी और हत्या की वारदात में सोनू मुख्य आरोपी था। तभी से पुलिस उसकी तलाश में थी।
लंबे समय से फरार चल रहे इस इनामी बदमाश की तलाश में पुलिस ने कई बार दबिश दी थी, लेकिन वह हर बार बच निकलता था। सोमवार की रात मिली सटीक सूचना (Gonda) के आधार पर की गई कार्रवाई ने आखिरकार एक बड़े अपराधी के आतंक का अंत कर दिया। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं।

