मशहूर स्टंट डायरेक्टर श्याम कौशल के बेटे विकी कौशल और मशहूर अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को पहले वीकएंड पर हिट कराने के लिए इसके निर्माता दिनेश विजन ने अपनी ही जेब से करीब सात करोड़ रुपये कथित रूप से खर्च कर दिए हैं। फिल्म के पहले वीकएंड का कलेक्शन 22 करोड़ के करीब होने की खुशी मनाने के लिए दिनेश विजन ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाने का एलान किया था। लेकिन, जैसे ही दो दिग्गज सितारों की संतानों की ये फिल्म हिट कराने के उनके फॉर्मूले का भंडाफोड़ हुआ, ये प्रेस कांफ्रेंस रद्द कर दी गई है।
‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ का कुल छठे दिन की कमाई
रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का डायरेक्शन लक्ष्मण उटेकर ने किया है. फिल्म को पहले दिन से ही ऑडियंस का प्यार मिला है. हालांकि सोमवार से फिल्म की कमाई में गिरावट जारी है. वहीं अब ‘जरा हटके जरा बचके’ की रिलीज के 6ठे दिन यानी बुधवार के कलेक्शन के आंकड़े भी आ गए हैं.
विक्की और सारा की फिल्म ने अपनी रिलीज के छठे दिन 3.51 करोड़ का कारोबार किया है। इससे पहले मंगलवार को फिल्म की कमाई 3.87 करोड़ रही थी। यानी बुधवार को ‘जरा हटके जरा बचके’ की कमाई में मामूली गिरावट आई है। इसी के साथ फिल्म की 6 दिन की कुल कमाई अब 34.11 करोड़ रुपये हो गई है।
Anupama Dubey