Gorakhpur: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी की दृष्टि बहुत पैनी है, लेकिन मेरे मामले में यह गिद्ध जैसी रही है। उन्होंने कहा कि योगी ने मेरी पढ़ाई के बारे में इतनी गहराई से जानकारी जुटाई, जितनी मेरे ससुर ने भी नहीं की थी।
धनखड़ ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश भय के साये में जी रहा था। आम जनता त्रस्त थी और कानून का शासन कहीं नजर नहीं आता था। उपराष्ट्रपति ने शनिवार को 176 करोड़ की लागत से निर्मित सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया, जिसमें सीएम योगी भी उनके साथ उपस्थित थे।
उद्घाटन के दौरान, सीएम योगी और उपराष्ट्रपति धनखड़ ने स्कूल की शूटिंग रेंज में पिस्टल से निशाना साधा और दोनों ने कई राउंड निशाना लगाया। सीएम योगी ने स्कूल में रखे हाईटेक हथियारों और मशीनगन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि देश का पहला सैनिक स्कूल 1960 में लखनऊ में स्थापित किया गया था। इसके बाद 1961 में 5 और सैनिक स्कूल स्थापित किए गए, जिनमें से एक चित्तौड़गढ़ का भी स्कूल था, जहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शिक्षा प्राप्त की थी।
Gorakhpur: उपराष्ट्रपति बोले – योगी की नजर गिद्ध जैसी…
योगी ने कहा कि उपराष्ट्रपति ने स्कूल की हर सुविधा को गहराई से देखा और जब वह स्कूल के मुख्य भवन का उद्घाटन कर रहे थे, तो ऐसा प्रतीत हुआ जैसे वे स्वयं सीनियर छात्र के रूप में अन्य छात्रों का मार्गदर्शन कर रहे हों। यह एक भावनात्मक क्षण था। योगी के इस बयान पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि योगी की नजर मेरे मामले में गिद्ध जैसी रही है।
धनखड़ ने आगे कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश भय और अव्यवस्था की चपेट में था। शासन कमजोर था और आम जनता परेशान थी। लेकिन आपने इस राज्य की पहचान बदलकर इसे ख्याति दिलाई है। उन्होंने याद किया कि जब वे मंत्री थे, तब उन्होंने देखा कि भारत का सोना हवाई जहाज से स्विटजरलैंड के बैंकों में गिरवी रखा गया था।
जब उपराष्ट्रपति भी हो गये भावुक
उपराष्ट्रपति ने कहा कि जब देश के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री मेरे आवास पर आए और मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया, तो मैं बहुत भावुक हो गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज में बदलाव लाने का माध्यम है और इससे समानता आती है। योगी ने मुझे इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाकर मेरे जीवन में एक नया अध्याय जोड़ दिया है, जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा।
आज दुनिया में बदल गई भारत की पहचान
धनखड़ ने कहा कि आज दुनिया में भारत की पहचान बदल गई है और यह बदलाव वैचारिक दृढ़ता, मूल चिंतन की प्रतिबद्धता, और राष्ट्र भावना के प्रसारण से आया है। ये तीनों गुण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विराजमान हैं, जिन्होंने पिछले दो दशकों में देश को ऐसे मार्ग पर ले जाया है कि पूरी दुनिया चकित है। 2017 के बाद उत्तर प्रदेश ने इस बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उपराष्ट्रपति ने स्कूल की सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया और देखा कि स्कूल की हर एक सुविधा का बारीकी से ध्यान रखा गया है। इस दौरान वे अपने छात्र जीवन की यादों में खो गए। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को अच्छी शिक्षा देने के प्रयास के तहत यह सैनिक स्कूल शुरू किया गया है।
Highlights
सीएम योगी ने कहा कि बेसिक शिक्षा में 1 लाख 56 हजार से अधिक स्कूलों में 2017 से पहले सुविधाओं की कमी थी। हमारी सरकार ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत अब तक 1 लाख 34 हजार स्कूलों का कायाकल्प किया है, जिससे अब इन स्कूलों में सुविधाएं बेहतर हो गई हैं।