Mauritius PM: वाराणसी में 11 सितंबर को मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम का आगमन होने जा रहा है। उनके स्वागत के लिए प्रशासन और सांस्कृतिक विभाग ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर शहर तक जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
एयरपोर्ट पर शहरवासी और स्कूली बच्चे भारत और मॉरीशस के राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेंगे। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया जाएगा। इसके बाद नदेसर स्थित ताज होटल में ठहरने पर पूर्वांचल की समृद्ध सांस्कृतिक झलक पेश की जाएगी। झूला, मयूर और धोबिया नृत्य के साथ-साथ कजरी, बिरहा, सोहर, चैती और कहरवा जैसे लोकगीत कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे।
Mauritius PM: मोदी-रामगुलाम की पहली द्विपक्षीय बैठक
काशी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम (Mauritius PM) के बीच पहली बार द्विपक्षीय बैठक होगी। इस दौरान व्यापार, प्रौद्योगिकी और पर्यटन सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी।
पीएम रामगुलाम (Mauritius PM) काशी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा कालभैरव के दर्शन करेंगे। इसके साथ ही काशी के प्रमुख सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे।
दौरे के दौरान उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से उनके सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा। वहीं, होटल में वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश के जीआई (भौगोलिक संकेतक) और ओडीओपी (एक जनपद एक उत्पाद) से जुड़े उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।