सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और बाजार में फलों के ठेलों पर अमरूद दिखने लगा है। क्योंकि यह ठंड के सीजन में आने वाला फल सभी को पसंद होता है और कई औषधिय गुणों से भरपूर है। अमरूद के अलावा अमरूद का पत्ता भी बेहद लाभदायक होता है जिसका सेवन शरीर को कई तरह के लाभ देता है। अमरूद की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेंटरी गुण होते हैं जो लोगों को कई तरह की बीमारियों से बचाने का काम करते हैं।
बालों के लिए फायदेमंद
अमरूद की पत्तियां बालों के लिए फायदेमंद है। इसके लिए अमरूद की पत्तियों को पानी में डालकर उबाल लें और इस पानी को ठंडा करने के बाद बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगाएं। इसके कुछ समय बाद बालों को धो लें।
मुंह के छाले ठीक करने में कारगर
अगर आप मुंह में छालों की समस्या से परेशान हैं तो आप अमरूद की पत्तियों को तोड़कर चबाएं। हालांकि चबाने से पहले इसे धो लें। इससे आपको राहत मिलेगी।
अमरुद की पट्टी के फायदे
अमरूद की पत्तियों का उपयोग पिंपल्स को खत्म करने के लिए भी किया जाता है। इसे पीसकर पेस्ट बना लें और सोने से पहले रात में फेस पर लगाकर सोएं। फिर सुबह इसे धो लें।
रक्तशर्करा करता है नियंत्रित
अमरूद की पत्तियों में मौजूद फेनोलिक यौगिक रक्तशर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है। अमरूद के पत्तों के सेवन से लिपिड में भी कमी दर्ज की गई है। इसके सेवन से प्रोटीन ग्लाइकेशन को भी कम किया जा सकता है, यानी शरीर में मौजूद शुगर के स्तर को नियंत्रित किया जा सकता है।
कोलेस्ट्राल करता है कम
अमरूद के पत्तों के सेवन से प्लाज्माकोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है। इसमें मौजूद तत्व हाइपरग्लाइसीमिया यानी शुगर की उच्च मात्रा को भी कम करने में मदद करते हैं, जिससे कोलेस्ट्रोल को रोकने में मदद मिलती है।
डेंगू में फायदेमंद
अमरूद की पत्तियों डेंगू में भी फायदेमंद माने जाते हैं। यह खून में प्लेटलेट्स को बढ़ाने का काम करता है और रक्तस्त्राव से आपको बचाता है।