Gyanvapi ASI 4th day Survey: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) की ओर से ज्ञानवापी परिसर में चल रहे सर्वेक्षण का काम चौथे दिन सोमवार को भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया। सावन के सोमवार को दर्शनार्थियों की भारी भीड़ देखते हुए सोमवार को अधिक संख्या में पुलिसकर्मियों व सुरक्षाबलों को लगाया गया था। दृश्य देखकर ऐसा लगा रहा था, जैसे पूरा ज्ञानवापी परिसर छवनी में बदल गया हो। गेट नं० 4 पर आरएएफ की टीम दिन भी पूरी मुस्तैदी के साथ डटी रही। सुबह 11 बजे से शुरू हुआ सर्वे शाम 5 बजे तक चला। बीच में लंच ब्रेक भी किया गया। अब मंगलवार को सुबह से ही सर्वे का काम शुरू किया जाएगा।
दूसरी ओर ASI के अधिकारियों ने दोनों पक्षों की ओर से चल रही बयान बाजी को लेकर नाराजगी व्यक्त की। ASI की टीम ने इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से करते हुए सख्ती की मांग की और सर्वे की गोपनीयता बनाए रखने को कहा।
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर सर्वेक्षण मामले में हिंदू पक्ष (Gyanvapi ASI 4th day Survey) का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि सर्वे सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम के पांच बजे तक चला। यह एक वैज्ञानिक सर्वेक्षण है, और यह अधिवक्ता आयोग के सर्वेक्षण से अलग है। यह सोचना गलत है कि हर दिन कुछ नया मिलेगा क्योंकि संरचना और वास्तुकला का विस्तृत वैज्ञानिक अध्ययन हो रहा है। जब ASI की रिपोर्ट आएगी, तब हमें निष्कर्ष पता चलेगा। ASI की रिपोर्ट में सब कुछ सामने आ जाएगा। पूरे परिसर का सर्वे हो रहा है। यह एक लंबा प्रोसेस है। सब कुछ कानूनी तरीके से हो रहा है।

Gyanvapi ASI 4th Day Survey: ASI ने अब तक जुटाए कई सैंपल
ASI ने चार सेक्टर बनाकर 100 मीटर एरियल व्यू फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी (Gyanvapi ASI 4th day Survey) की। पश्चिमी दीवारों के निशान, दीवार पर सफेदी का चूना, ईंट में राख और चूने की जुड़ाई समेत मिट्टी के कई सैंपल जुटाए हैं। इसमें पत्थर के टुकड़े, दीवार की प्राचीनता, नींव और दीवारों की कलाकृतियां, मिट्टी और उसका रंग, अवशेष की प्राचीनता सहित अन्न के दाने का सैंपल जुटाया है। इसके अलावा, टूटी मिली प्रतिमा का एक टुकड़ा भी ASI ने सैंपल में शामिल किया है। डिजिटल नक्शे में अंदर की वर्तमान स्थिति को भी अंकित किया जा रहा है।
18-20 दिनों में पूरा हो सकता है सर्वे का काम
ASI के विशेषज्ञों की अधिकारियों से जो चर्चा हुई है, उसके मुताबिक सर्वे (Gyanvapi ASI 4th day Survey) 18-20 दिन में पूरा हो सकता है। आधुनिक तकनीक पर आधारित फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, मैपिंग व स्कैनिंग कराई जा रही है। कल चौथे दिन भी इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। इसमें एक्सपर्ट के तय होते ही ASI की ओर से सर्वे के लिए अलग टीम वाराणसी आएगी।

डायल टेस्ट इंडिकेटर से हो रही सतह की माप
ज्ञानवापी परिसर की सतह की माप के लिए डायल टेस्ट इंडिकेटर (Gyanvapi ASI 4th day Survey) लगाया जाता है। डेप्थ माइक्रोमीटर से भी अलग-अलग हिस्सों की माप की जा रही है। इसके साथ ही कांबिनेशन सेंट वर्नियर बैवल प्रोट्रेक्टर से परिसर में हुए निर्माण की बनावट, कलाकृतियां आदि की जांच की जा रही है। इसमें ASI टीम तैयार किए नक्शे के आधार पर इन मापों को रिकॉर्ड में दर्ज कर रही है।