वाराणसी। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार से शुरू हुए ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आज दूसरा दिन (Gyanvapi ASI Survey 2nd Day) है। पहले दिन 7 घंटे के करीब चले सर्वे के बाद शनिवार की सुबह 9 बजे यह सर्वे (Gyanvapi ASI Survey 2nd Day) शुरू हुआ जिसमें एएसआई की टीम के साथ हिन्दू और मुस्लिम दोनों पक्ष के लोग शामिल हुए हैं। सुबह से शुरू हुए सर्वे पर रोक लगाते हुए दोपहर के 12 बजकर 30 मिनट के बाद लंच हुआ और अब फिर से ढाई बजे से ज्ञानवापी परिसर का सर्वे ASI की टीम ने शुरू कर दिया है।
हिन्दू पक्ष के अधिवक्ताओं के अनुसार शनिवार को मुस्लिम पक्ष ने पहली बार व्यास जी के तहखाने की चाभी दी जिसमे ASI ने अपना काम शुरू किया है। कल के काम को आगे बढ़ाते हुए आज सर्वे (Gyanvapi ASI Survey 2nd Day) में काफी कुछ मिला। स्वस्तिक, टूटे हुए खम्बे और अन्य कुछ अवशेष भी मिले हैं। इस बात कि पुष्टि करते हुए हिंदू पक्ष की पैरोकार सीता साहू ने कहा है कि ‘तहखाने से कोई मूर्ति नहीं मिली है अभी काम चल रहा है लेकिन उम्मीद है कि बहुत कुछ मिलेगा और इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेरी दृष्टि से पश्चिमी दीवाल पर एक बयाल की मूर्ति मिली है। जो कि आधे पशु और आधे मनुष्य की है बाकि एएसआई की टीम अपना काम कर रही है।
Gyanvapi ASI Survey 2nd Day : टीम के पास है 4 हफ्ते का समय
हालाँकि सर्वे अभी भी जारी है और कल के तरह आज भी शाम के 5 बज्र तक यह सर्वे चलेगा। ऐसे ही ज्ञानवापी का यह सर्वे कई दिनों तक जारी रहेगा और कोर्ट द्वारा ASI की टीम को 4 हफ्ते का समय रिपोट के लिए दिया गया है।