वाराणसी। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी (Gyanvapi) में चल रहे ASI सर्वे की प्रक्रिया एक बार फिर से जुमे की नजम के बाद शुरू हो गयी है। आज सुबह 8 बजे से शुरू हुई ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi) में सर्वे का कार्य 4 घंटे तक चलने के बाद नमाज को देखते हुए रोक दिया गया था। नमाजियों के इबादत के लिए यह कार्य 2 घंटे के लिए रोक दिया गया था। जुमे की नमाज अदा होने के बाद परिसर से नामजियों के निकलने के पश्चात ASI की टीम ने सर्वे का कार्य फिर से शुरू कर दिया है।
Gyanvapi : एक बार फिर से जुटी नमाजियों की एतिहासिक भीड़
ज्ञानवापी में नमाजियों की ऐसी ऐतिहासिक भीड़ कोर्ट कमिशन के कार्रवाई के दौरान देखी गई थी। दूसरी तरफ भीड़ को देखतें हुए पुलिस और प्रशासन भी एक्टिव व अलर्ट मोड में नजर आया। पुलिस प्रशासन ने सिर्फ ज्ञानवापी ही नहीं बल्कि शहर के दूसरे मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भी लगातार रुट मार्च कर शांति की अपील भी किया।

ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi) की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था की कमान सीआरपीएफ के जवानों के जिम्मे रहती है। पुलिस और पीएसी के जवान परिसर के बाहरी हिस्से में रहते हैं। ऐसे में पुरे इलाके के चप्पे-चप्पे में पुलिस की तैनाती नजर आई। ज्ञानवापी का पूरा परिसर पुलिस के छावनी में तब्दील नजर आ रहा। पुलिस फ़ोर्स की सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाजी नमाज अदा करने बाद वहां से बहार निकले और इसके बाद ASI की टीम फिर से सर्वे के लिए अंदर गयी।

वहीं जिला अदालत में सर्वे की रिपोर्ट दाखिल करने के लिए मिल तारीख 4 अगस्त को आगे बढ़ाने के लिए हिंदू पक्ष के अधिवक्ता ने अपील की है। हिंदू पक्ष की अर्जी पर जिला जज की अदालत में सुनवाई के बाद देर शाम तक कोई फैसला आएगा।