Gyanvapi ASI Survey Report : 3 अगस्त को आये जिला जज के आदेश के बाद 4 अगस्त को ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे का काम शुरू हुआ। ASI ने कोर्ट में एक याचिका सर्वे के रिपोर्ट (Gyanvapi ASI Survey Report) जमा करने की समय-सीमा को बढ़ाने के लिए दिया था जिसके बाद सुनवाई में कोर्ट ने 4 हफ्ते का समय ASI की टीम को दिया जिसकी समय सीमा आज यानि 2 सितम्बर समाप्त हो गयी।
इसपर ASI ने एक बार फिर से जिला जज की अदालत में सर्वे की समय सीमा (Gyanvapi ASI Survey Report) बढ़ाने का प्रार्थना पत्र दिया। जिसपर सुनवाई के बाद कोर्ट ने अब अगली सुनवाई के लिए 8 सितम्बर की तारीख नियत कर दी है।
Gyanvapi ASI Survey Report : नहीं रुकेगा सर्वे
इसके बारे में बताते हुए हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताय कि आज सर्वे की रिपोर्ट (Gyanvapi ASI Survey Report) जमा करने की अंतिम तिथि थी, लेकिन रिपोर्ट तैयार ना होने के कारण ASI की स्टैंडिंग काउंसिल ने 8 सप्ताह समय बढ़ाने के लिए कोर्ट से मांग की है। हालाँकि कचहरी में चल रहे हड़ताल के वजह से कोई सुनवाई इस वक़्त यहाँ नही हो रहा और जिला जज के ना रहने पर ADJ फर्स्ट की अदालत में यह सुनवाई हुई। जिसमें उन्होंने सुनवाई की अगली तारीख 8 सितम्बर की दे दी है। अब 8 सितम्बर को जिला जज एके विश्वेश खुद इसपर सुनवाई करेंगे और तब तक सर्वे ऐसे ही चलता रहेगा।