Gyanvapi Report: ज्ञानवापी मामले में एएसआई की सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक करने पर बुधवार को जिला न्यायालय में सुनवाई होनी है। इस मामले में हिंदू पक्ष के ओर से चार महिला वादियों ने सुर्वे रिपोर्ट की प्रति उन्हें मेल के जरिए देने की मांग की है।
वहीं हिन्दुओं की मांग के बाद अंजुमन इंतेजामिया ने भी कहा है कि यदि हिंदू पक्ष को रिपोर्ट मेल के जरिए दी जाती है, तो यूज़ हमें भी मेल पर उपलब्ध कराएं। साथ ही हिंदू पक्ष सर्वप्रथम इसे गुप्त रखने की शपथ ले।
Gyanvapi Report: ज्ञानवापी परिसर में 100 दिनों तक चला था सर्वे
बता दें कि जिला न्यायालय के आदेश पर ज्ञानवापी परिसर में 100 दिन तक भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण की टीम ने सर्वे किया था। ASI ने कोर्ट में बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट पेश की है। साथ ही लार्ड आदि विश्वेश्वर मामले में हाईकोर्ट ने सर्वे करने का आदेश दिया था। इस रिपोर्ट को कोर्ट में पेश करने के लिए ASI ने कोर्ट से समय मांगा था। इस पर भी बुधवार को सुनवाई होनी है।