Gyanvapi Tahkhana Case: ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यासजी के तहखाने में नियमित पूजा-पाठ का अधिकार दिए जाने के मामले में जिला न्यायालय में आज की सुनवाई टल गई। अब इसके लिए अदालत ने 30 जनवरी की तारीख निर्धारित की है। इस मामले में शैलेंद्र कुमार पाठक की ओर नियमित पूजा पाठ की मांग की गई है।
शैलेंद्र कुमार पाठक की ओर से दाखिल वाद में कहा गया है कि वर्ष 1993 के पहले जैसे ही उन्हें तहखाने में नियमित पूजा-पाठ का धिकार दिया जाय। गौरतलब है कि इससे पहले जिला जज ने बीते 17 जनवरी को जिलाधिकारी को तहखाने का रिसीवर नियुक्त किया था। यानी तहखाने के देख-रेख की पूरी जिम्मेदारी डीएम को दी गई।
Gyanvapi Tahkhana Case: 24 जनवरी को जिलाधिकारी के सुपुर्द हुआ था तहखाना
उसी क्रम में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एक रूप में एडीएम प्रोटोकॉल ने 24 जनवरी को व्यासजी का तहखाना अपनी सुपुर्दगी में लिया है। अब इस तह्खाने में नियमित पूजा-पाठ की मांग पर मंगलवार को सुनवाई होनी है।