Gyanvapi Update Live: ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे के वाराणसी कोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने 26 जुलाई तक रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वे पर फ़िलहाल रोक (Gyanvapi Update) लगा दिया है। सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, हमारा विचार है कि कुछ सांस लेने का समय दिया जाना चाहिए। विवादित आदेश 26 जुलाई शाम 5 बजे तक लागू नहीं किया जाएगा। इस बीच यदि याचिकाकर्ताओं ने उच्च न्यायालय का रुख किया, तो उच्च न्यायालय के आरजी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यथास्थिति आदेश समाप्त होने से पहले इसे उचित पीठ के समक्ष रखा जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि ज्ञानवापी मस्जिद के एएसआई सर्वेक्षण के लिए वाराणसी जिला न्यायालय के निर्देश को 26 जुलाई शाम 5 बजे तक लागू नहीं किया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने इस बीच मस्जिद समिति को जिला न्यायालय के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट से संपर्क करने की अनुमति देने का आदेश पारित किया।
Gyanvapi Update Live: सुप्रीम कोर्ट ने पूछा – इस मामले पर आप हाईकोर्ट क्यों नहीं गए?
ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे पर मुस्लिम पक्ष की ओर से दायर याचिका पर सोमवार को सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई (Gyanvapi Update) हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एएसआई ने सुप्रीम कोर्ट को भरोसा दिलाया है कि परिसर में एक सप्ताह तक किसी भी तरह की खुदाई नहीं होगी।
मुस्लिम पक्ष की ओर से दायर याचिका पर सुबह 10:00 बजे हुई सुनवाई में कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष से पूछा कि आप इस मामले को लेकर हाई कोर्ट क्यों नहीं गए? इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा कि एएसआई किस तरह से काम कर रही है? कहीं कोई डैमेज तो नहीं हो रहा है?
सीजेआई ने इस बाबत (Gyanvapi Update) कहा कि फिलहाल यथास्थिति रहने दीजिए। जब तक हम इसे सुन ना ले, कोई खुदाई ना करें। इसका जवाब देने के लिए यूपी सरकार को 11:15 तक का वक्त दिया गया। यूपी सरकार ने इस पर अपना जवाब दाखिल कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने अपने जवाब में कहा कि ज्ञानवापी में कोई खुदाई नहीं की जा रही है सिर्फ मैपिंग और वीडियोग्राफी की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुस्लिम पक्ष चाहे तो एक सप्ताह में हाई कोर्ट जा सकता है।
बता दें कि जिला जज के आदेश पर सोमवार सुबह 7:00 बजे से एएसआई सर्वे का काम शुरू हुआ है। एएसआई की 30 सदस्यों वाली टीम ज्ञानवापी का पूरा सर्वे कर रही है। यह सर्वे 12:00 बजे तक चलने वाला है। सर्वे को लेकर मुस्लिम पक्ष ने बहिष्कार किया है। वहीं मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से सर्वे को रोक लगाने की मांग की है।