आजकल सोशल मीडिया के जमाने में सभी लोग सुपर स्टाइलिश और फैशनेबल होते जा रहे हैं और नए-नए ट्रेंड फॉलो कर रहे हैं।यह बात सच है, कि हमें अपनी पर्सनैलिटी में नए-नए एक्सपेरिमेंट करते रहना चाहिए।लेकिन कई बार यह एक्सपेरिमेंट बहुत भारी पड़ जाते हैं। आजकल लड़के और लड़कियां सभी अपने बालों में डाई, हाइलाइट्स और हेयर कलर करवा रहे हैं।स्टाइलिश हेयर कलर या तो पर्सनैलिटी को हिट बना सकते हैं या तो बिल्कुल खराब लग सकते हैं।कई बार हेयर कलर करवाने के बाद बाल बहुत खराब लगते हैं और हाथ में केवल पछतावा रह जाता है, ऐसी स्थिति में परेशान होने के बजाय आप कुछ आसान उपाय अपना सकते हैं।आइए आसानी से बालों में डाई का रंग निकालने के लिए बेकिंग सोडा के इस्तेमाल का तरीका जानते हैं-
बेकिंग सोडा और पानी मिलाएं
हेयर कलर रिमूवर बनाने के लिए आप पर्याप्त पानी के साथ दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले पानी की मात्रा आपके बालों की लंबाई और मोटाई पर निर्भर करेगी।
कलर रिमूवर हेयर मास्क को अपने बालों पर लगाएं
बालों को कवर करने के लिए तैयार पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं। अगर बालों पर पेस्ट नहीं लग रहा है, तो ऐसे में आप पेस्ट लगाने के बाद कंघी से उसे बालों में फैला सकते हैं।
बालों पर कुछ समय लगा रहने दें
अपने बालों को शावर कैप से ढक लें औरपेस्ट को 20-30 मिनट के लिए लगा रहने दें। यह बेकिंग सोडा को बालों के अंदर प्रवेश करने और बालों के रंग के एटॉम को तोड़ने का काम करता है।
बालों को धोना
अपने बालों को गर्म पानी से तब तक धोएं जब तक पानी साफ न निकल जाए। बचे हुए बेकिंग सोडा को हटाने में मदद के लिए आप एक हल्के शैम्पू का उपयोग कर सकते हैं।
अपने बालों को कंडीशन करें
बालों की नमी को बनाए रखने के लिए और डैमेज को रोकने के लिए अपने बालों पर कंडीशनर लगाएं। बालों को धोने से पहले कुछ मिनट के लिए कंडीशनर को बालों में लगा रहने दें।
बालों का रंग हटाने के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग करने के टिप्स
रंग लगाने के तुरंत बाद बालों का रंग हटाने के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग करना सबसे अच्छा होता है। अगर कलर लंबे समय से आपके बालों में लगा हुआ है, तो हो सकता है कि वह उतना असरदार न हो। बेकिंग सोडा आपके बालों को रूखा बना सकता है, इसलिए इसे इस्तेमाल करने के बाद अपने बालों को अच्छी तरह से कंडीशन करना न भूलें।
Anupama Dubey