आज के फैशन ट्रेंड के कारण हम कोई भी प्रो़क्टड इस्तेमाल कर लेते है। जैसे बालों को काला करने के लिए हम हेयर डाई का इस्तेमाल कर लेते है। लेकिन ये भूल जाते है कि इसमें कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया गया है। जो कि आपको स्किन एलर्जी दे सकता है। जिसके कारण आपकी स्किन में लाल चकत्ते, ड्राईनेस, रैशेज या फिर धब्बे भी पड़ सकते है। अगर आप भी इसके शिकार हो गए है तो ट्राई करें ये घरेलू उपाय। जिससे आप आसानी से ट्राई कर इस समस्या से निजात पा सकते है। हेयर डाई से होने वाली एलर्जी को कैसे पहचानें?
अगर आपको हेयर डाई लगाने से एलर्जी हो गई है, तो संक्रमण के लक्षण 24 या 48 घंटों में नजर आने लगेंगे। कुछ लक्षण हैं जो यह बताते हैं कि आप हेयर डाई एलर्जी का शिकार हो गए हैं-
स्कैल्प में खुजली होना
स्कैल्प में सूजन और जलन महसूस होना
बाल ज्यादा ड्राई होना
स्कैल्प, माथे, चेहरे पर सूजन नजर आना
चेहरे पर खुजली होना
स्कैेल्प पर लाल दाने या रैशेज होना
हेयर डाई से एलर्जी का इलाज-
1.हेयर डाई से एलर्जी होने पर आपको अच्छी तरह से हेयर वॉश कर लेना चाहिए ताकि स्कैल्प पर चिपकी डाई को निकाला जा सके।
2.अगर साधारण पानी से डाई न निकले, तो गुनगुने पानी का प्रयोग भी कर सकते हैं।
3.हेयर डाई एलर्जी का इलाज दवाओं की मदद से किया जाता है।
4.जलन या दर्द की स्थिति में एंटीसेपटिक क्रीम दी जाती है।
5.हेयर डाई से एलर्जी होने पर रेडनेस दिखाई दे, तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
6.बालों में नारियल तेल लगाने से भी जलन शांत हो जाती है और संक्रमण का इलाज करने में मदद मिलती है।
7.स्कैल्प में कॉटन की मदद से टी ट्री ऑयल और करियर ऑयल का मिश्रण लगाएं। टी ट्री ऑयल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जिससे एलर्जी ठीक हो जाती है।
हेयर डाई एलर्जी से कैसे बचें?
1.हेयर डाई का इस्तेेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करके देख लें।
2.हेयर डाई को लगाने जा रहे हैं, तो एक्सटपायरी डेट चेक करें।
3.कई बार हेयर डाई में ऐसे केमिकल्स मौजूद होते हैं जिससे बालों को नुकसान पहुंच सकता है इसलिए इंग्रीडिएंट्स पढ़कर ही हेयर डाई खरीदें।
4.बालों को बार-बार कलर करने से बचें। महीने में 1-2 बार से ज्यादा हेयर डाई का इस्तेरमाल करने से एलर्जी हो सकती है।
5.हेयर डाई की ज्यादा मात्रा का प्रयोग करने से बचना चाहिए। बालों की लेंथ के मुताबिक हेयर डाई यूज करें।
6.हेयर डाई के लिए किसी ऐसे पार्लर का चयन करें जहां अच्छे प्रोडक्ट्स और साफ-सफाई का ध्यान रखा जाता हो।
Anupama Dubey