वाराणसी के बाबा विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) में अब दिव्यांग श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। मंदिर न्यास ने उनकी सुविधा के लिए नई पहल शुरू की है। इस व्यवस्था के तहत दिव्यांग भक्तों को दर्शन के दौरान प्राथमिकता दी जाएगी और उन्हें आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।
Kashi Vishwanath Dham: पहले मंदिर प्रशासन को करेंगे सूचित
बैठक में निर्णय लिया गया कि दिव्यांग श्रद्धालु अपनी यात्रा से पहले मंदिर प्रशासन को सूचित कर सकेंगे। इसके लिए वे मंदिर की आधिकारिक ईमेल आईडी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बने अकाउंट या पत्र के माध्यम से जानकारी साझा कर सकते हैं। साथ ही वाराणसी पहुँचने पर सीधे प्रशासन (Kashi Vishwanath Dham) से संपर्क कर भी सुविधाएँ प्राप्त कर सकते हैं।
एसडीएम शंभूशरण ने बताया कि इस व्यवस्था से दिव्यांग भक्तों को और अधिक सहज अनुभव होगा। अब उन्हें न केवल दर्शन में प्राथमिकता मिलेगी, बल्कि व्हीलचेयर, सहायक कर्मचारी और मार्गदर्शन जैसी सेवाएँ भी तुरंत उपलब्ध कराई जाएँगी।
मंदिर प्रशासन (Kashi Vishwanath Dham) का कहना है कि अब तक दिव्यांग श्रद्धालुओं को सहयोग दिया जाता रहा है, लेकिन नई प्रणाली से उनकी यात्रा और भी सुगम एवं सुविधाजनक होगी।