- पीएम मोदी के हर घर जल योजना (Har Ghar Jal Yojana) के तहत चल रहा था लोहता के गांव में कार्य
- जेसीबी वालों के साथ की मार-पीट और दिया गााली
- गांव वालों ने लगाया रामाश्रे प्रजापति पर मंत्री अनिल राजभर के नाम पर वसूली करने का आरोप
हम बात कर रहे हैं वाराणसी के लोहता क्षेत्र के महमूदपुर गांव की जहां के एक व्यक्ति द्वारा मंत्री अनिल राजभर का नाम लेते हुए इस प्रोजेक्ट (Har Ghar Jal Yojana) का विरोध किया गया। गांव वालों का आरोप है कि रामाश्रे प्रजापति जो कि खुद भाजपा से जुड़ा है उसने मंत्री अनिल राजभर का लेते हुए जेसीबी वालों का डराया, गाली दी और मारपीट करके भगा भी दिया।

वहीं गांव वालों का यह भी कहना रहा कि यह सिर्फ एक अपवाद है क्योंकि मंत्री अनिल राजभर का इसमें कोई हाथ नहीं है। इसी के खिलाफ आज शुक्रवार को गांव वालों ने डीएम एस. राजलिंगम को इसपर कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपा और जिलाधिकारी कार्यलय पहुंचकर भाजपा के पक्ष व अनिल राजभर के पक्ष में नारे भी लगाए।

महमूदपुर ग्राम सभा के अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज हाशमी ने बताया कि हमारे यहां पीएम मोदी की ओर से हर घर जल का एक प्रोजेक्ट (Har Ghar Jal Yojana) आया और इस प्रोजेक्ट को जब हमने शुरू किया तो जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिध रामाश्रे प्रजापति ने आकर इसका विरोध किया और मंत्री अनिल राजभर का नाम लेते हुए धमकी देने लगे और जेसीबी वालों को भी गाली देने लगे और मार-पीट करके उन्होंने उन्हें भगा दिया। उन्होंने रामाश्रे प्रजापति पर मंत्री अनिल राजभर पर वसूलने और जमीन हड़पने के साथ कई गंभरी आरोप भी लगाए।
पीएम मोदी के हर घर जल योजना (Har Ghar Jal Yojana) के तहत चल रहा था लोहता के गांव में कार्य
भाजपा के लोहता मंडल क्षेत्र के अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि हमारा क्षेत्र शक्ति केंद्र पड़ता है जहां जनहित की कुछ समस्याएं है। पीएम मोदी का जो प्रोजेक्ट है कि पानी हर घर (Har Ghar Jal Yojana) तक पहुंचे तो हमारे महमूदपूर के प्रधान ने काफी प्रयासों के बाद अपनी जमीन डीएम कलेक्टर को दी और जब वह जमीन चिहिन्त होकर उसके पूरे कागजात आ गए।

इसके बाद पता चला कि कई ऐसे लोग है जो इसका विरोध कर रहे हैं और इतना ही नहीं उनकी साजिश मंत्री को बदनाम करने की है लेकिन इसमें हमारे मंत्री जी की कोई गलती नहीं है। इसके सम्बंध में हम क्षेत्रीय लोगों ने मिलकर डीएम एस. राजलिंगम को पत्रक सौंपा है।
May You Read : काल बनकर आसमान से गिरी आफत, पहली बरसात में बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत

तरन्नुम ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर हम जिलाधिकारी के पास आए हैं और पीएम मोदी का जो प्रोजेक्ट (Har Ghar Jal Yojana) हमारे गांव के लिए लाया गया है उसमें कार्य कर रही हूं और जो लोग इसका विरोध कर रहे है उनके खिलाफ ज्ञापन हमने डीएम को दिया है।