Harahua Thana: बड़ागांव थाना अंतर्गत हरहुआ क्षेत्र में वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 31 हाईवे पर काजीसराय पेट्रोल पंप के समीप खड़ी डीसीएम का तिरपाल काट के चोरों ने डाबर इंडिया के साबुन, तेल, च्वनप्राश, मंजन, समेत लाखों का माल पार कर दिया। जिसकी सूचना पुलिस तक पहुंचते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, डाबर कंपनी का गोदाम भाजपा विधायक का है। ऐसे में विधायक द्वारा इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों (Harahua Thana) को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन, डीपी गोमती जोन विक्रांत वीर, सहित अन्य पुलिस अधिकारी दोपहर में घटनास्थल पर पहुंचे थे। जांच पड़ताल करने के बाद अधिकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद लेते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिए।
मालूम हो कि वाराणसी बाबतपुर मार्ग पर काजी सराय स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप (Harahua Thana) डाबर इंडिया के तेल, साबुन, मंजन आदि सामान डीसीएम चालक ने नींद आने से हाईवे के किनारे अपनी डीसीएम गाड़ी खड़ी करके ट्रक के केबिन में सो गया। सुबह लगभग 3:00 बजे भोर में जब नींद खुली तो वह गाड़ी से बाहर निकाल कर गाड़ी को देखने के लिए पीछे पहुंचा तो देखा कि गाड़ी का तिरपाल व रस्सा कटा हुआ है। इसी सूचना ड्राइवर ने तत्काल 112 नंबर डायल कर पुलिस को दी। जिसके बाद ड्राइवर ने इसकी शिकायत हरहुआ पुलिस चौकी पर दी। पुलिस इस मामले में FIR दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

तत्काल इसकी सूचना डायल 112 पर किया डायल 112 की पुलिस (Harahua Thana) पहुंचकर मामले की जांच कर चालक को फिर दर्ज करने की सलाह देकर वापस चले गए चालाक लाल यादव निवासी भरथना थाना लोटा ने हारा हुआ पुलिस चौकी पर पहुंचकर लिखित तहरीर देकर सूचना दिया शरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Harahua Thana की लापरवाही से क्षेत्र में बढ़ रही चोरियां !
बता दें कि एक माह पूर्व भी इसी स्थान से बाबतपुर वाराणसी मार्ग पर डीसीएम गाड़ी से लाखों का मोबिल डीसीएम का तिरपाल काटकर ठीक इसी तरह चोरी किया गया था। उसका भी अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई। मंगलवार को रामसिंहपुर गांव से एक निर्माणाधीन मकान में लगे समरसेबल को चोर खोलकर उठा ले गए। सोमवार को कोईराजपुर गांव के समीप हाईवे के किनारे एक मकान के समीप खड़ी ऑटो से चोरों ने बैटरी चोरी कर लिए। क्षेत्र वासियों का कहना है कि पुलिस रात में गस्त नहीं करती है इसलिए हाईवे पर बराबर चोरी हो रही है।