Harshali Malhotra Birthday: बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा 3 जून को 15 साल की हो गई हैं.हालांकि सलमान खान के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करने के बाद हर्षाली को अलग पहचान मिली, लेकिन इससे पहले भी वह कई टीवी विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं.महज 7 साल की उम्र में हर्षाली फिल्म Bajrangi Bhaijaan में नजर आई थीं और उन्हें दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला, लेकिन अब वह काफी बदल चुकी हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि हर्षाली मल्होत्रा ने अपना एक्टिंग करियर ऐड फिल्मों से शुरू किया था।
इस फिल्म में हर्षाली ने एक ऐसी पाकिस्तानी मुन्नी लड़की का रोल निभाया था जो बोल नहीं सकती और भारत में छूट जाती है। फिर सलमान खान मुन्नी को उसके घर तक पहुंचाते हैं। लेकिन अब ये मुन्नी बड़ी होकर काफी बदल चुकी हैं।
वहीं ‘बजरंगी भाईजान’ के अलावा हर्षाली कई टीवी शोज जैसे ‘कुबूल है’, ‘लौट आओ तृषा’ और ‘सावधान इंडिया’ में भी काम कर चुकी हैं। एक्टिंग के अलावा हर्षाली को क्लासिकल डांस का काफी शौक है। वो सोशल मीडिया पर अक्सर इसके वीडियो शेयर करती हैं।
Anupama Dubey