Health Ranking: यूपी की हेल्थ व्यवस्था को पहले से बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। शासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसके लिए लगे हुए हैं। इसी बीच यूपी की हेल्थ रैंकिंग डैश बोर्ड में वाराणसी को 80% स्कोर दिया गया है। इसी के साथ यूपी हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में वाराणसी लगातार तीसरी बार पहले नंबर पर रहा। ब्लॉक लेवल पर पिंडरा पहले, हरहुआ दूसरे और चिरईगांव तीसरे स्थान पर हैं।
हेल्थ के 16 इंडीकेटर्स में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए वाराणसी को पहला स्थान मिला है। डीएम एस राजलिंगम और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने स्वास्थ्य विभाग की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है।
CMO डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि इस फाइनेंशियल ईयर में वाराणसी की अभी तक की उपलब्धि (Health Ranking) 74% है। जून महीने की उपलब्धि 63% और पूरे वित्तीय वर्ष की 54% है। इस तरह से देखा जाए तो वाराणसी की स्थिति प्रदेश की उपलब्धि से काफी बेहतर है। मैटर्नल हेल्थ और फैमिली प्लानिंग सर्विसेज में पिछले 3 साल से काफी सुधार आए हैं।

Health Ranking: वाराणसी के ब्लॉक में ये रहे टॉप पर
ब्लॉक लेवल पर इस साल पिंडरा को पहला, हरहुआ को दूसरा और चिरईगांव को तीसरा स्थान मिला है। अराजीलाइन को चौथा, सेवापुरी को पांचवां, चोलापुर को छठवां, काशी विद्यापीठ को सातवां, बड़ागांव को आठवां और जिला मुख्यालय 9वें स्थान पर है।
डॉ. चौधरी ने बताया कि मंथली डैशबोर्ड के अनुसार ऐसी रही वाराणसी के स्वास्थ्य सुविधाओं वाले इंडीकेटर्स की स्थिति…
गर्भावस्था में डिलीवरी से पहले की जांच (हीमोग्लोबिन) में 100%।
गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल में 100%।
परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों (अंतरा, छाया, कॉपर-टी, पीपीआईयूसीडी व आईयूसीडी), संपूर्ण वैक्सीनेशन में 98%।
संस्थागत प्रसव में 73%।
CHC में डिलीवरी के मुकाबले सिजेरियन डिलीवरी ज्यादा।