Gyanvapi Case: ज्ञानवापी संबंधित कई मामलों में आज सुनवाई होनी है। इसमें मां शृंगार गौरी के मूल वाद समेत कई प्रकरण शामिल हैं। जिला जज संजीव पांडेय की अदालत में शनिवार को सुनवाई होनी है। इस मामले में वादिनी राखी सिंह के अधिवक्ता सौरभ तिवारी की ओर से ज्ञानवापी [Gyanvapi Case] स्थित बंद तहखानों और खंडहरों की एएसआई से सर्वे कराए जाने के आवेदन पर भी सुनवाई होनी है। साथ ही लंबित अन्य आवेदनों पर भी सुनवाई होने के आसार हैं।
Gyanvapi Case: लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ के केस में 24 मई को आएगा आदेश
वहीं आपको बताते चलें कि वर्ष 1991 में दाखिल प्राचीन मूर्ति स्वयंभू ज्योतिर्लिंग लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ के वाद में सिविल जज सीनियर डिवीजन (फास्ट ट्रैक कोर्ट) प्रशांत कुमार सिंह की अदालत में शुक्रवार को सुनवाई पूरी हो गई। अदालत इस मुद्दे पर फैसला सुरक्षित रखते हुए आदेश के लिए 24 मई की तारीख मुकर्रर की है।