वाराणसी। सिविल जज सीनियर डिविजन / फार्स्ट ट्रैक कोर्ट महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में गुरुवार को ज्ञानवापी प्रकरण में चादर चढ़ाने के मामले में अब 13 अप्रैल की सुनवाई होगी। इसमें लोहता निवासी मुख्तार अहमद समेत अन्य ने वाद दाखिल की है। उधर जिला जज की अदालत में किरन सिंह की ओर से दाखिल वाद के पोषणियता के लेकर लंबित निगरानी याचिका पर भी 12 अप्रैल की तिथि नियत गई है। इसमें लोअर कोर्ट के आदेश के खिलाफ निगरानी अर्जी व्निग्रणीकर्ता अंजुमन इंतजामिया मसाजीद के तरफ से दाखिल की गई है।