एक बार फिर नेटफ्लिक्स ने एक नए फिल्म के ट्रेलर के साथ ओटीटी प्लेटर्फाम पर धूम मचा दिया है। नेटफ्लिक्स पर स्पाई-एक्शन फिल्म “हार्ट ऑफ स्टोन” का (Heart Of Stone Trailer) ट्रेलर लान्च कर दिया गया है जिसके बाद से इसके फैन्स के बीच यह चर्चा का विषय बन गयी है। सबसे ज्यादा इसमें हैरान कर देने वाली बात यह है कि बॉलीवुड की मासूम, इनोसेंट गर्ल आलिया भट्ट इस फिल्म में विलेन का रोल निभा रही हैं। इस फिल्म के साथ अलिया ने अपना हॉलीवुड डेब्यू कर वहां भी अपने करियर की शुरूआत करने की मुहर लगा दी है।

Heart Of Stone Trailer : 2 मिनट 42 सेकंड के वीडियो ने दर्शकों को किया उत्साहित
फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन के 2 मिनट 42 सेकंड के ट्रेलर ने दर्शकों को बेहद उत्साहित कर दिया है और इस ट्रेलर में एक्शन भी भर-भर के देखने को मिला। फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में गैल गैडोट और जेनी डॉर्नन लीड रोल में अपनी अदाकारी निभा रहे हैं।
बात अगर ट्रेलर की करें तो गैल गैडोट इस फिल्म (Heart Of Stone Trailer) में एक सीक्रेट एजेंट का रोल अदा कर रही हैं जो अपने मिशन को बड़े मुश्लिको व परेशानियों से होकर पूरा करती हैं। जहां तक फिल्म के डॉयलाग की बात है तो इसमें एक्शन सीन के साथ बेहद रोमाचिंत डायलॉग सुनने को मिल रहा।

अभिनेत्री आलिया ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इसके ट्रेलर (Heart Of Stone Trailer) का वीडियों शेयर कर अपने फैंस को आकर्षित कर दिया है और सुर्खियों में छा गयी है। हालांकि ट्रेलर में उनके सिर्फ 5-6 सीन्स ही दिखे लेकिन अपनी जबरजस्त एक्टिंग के चलते वह एक अच्छा रोल प्ले कर रही हैं।

हालांकि यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होनी है। ऐसे में आलिया में फैंस भी उन्हें निगेटिव रोल में देखने के लिए बेहद उत्साहित है। फिल्म में सोफी ओकोनेडोए मथियास श्वेघोफरए जिंग लुसी और पॉल रेडी भी हैं।