Heat Wave in kashi
- आग उगलती सूर्य की किरणों से काशी बेहाल, जनजीवन अस्त-व्यस्त
- सड़क पर निकले लोगों को जलती महसूस हुईं अपनी त्वचा और आंखें
वाराणसी। सोमवार को आसमान से धूप नहीं, बल्कि अंगारे (Heat Wave) बरसे। पूरा दिन शोलों की तरह दहकता रहा। सड़कों पर निकले लोगों को अपनी त्वचा और आंखें जलती महसूस हुईं। आखिर पारा 45 डिग्री के पार जो जा पहुंचा है। तपिश से लाल हुई काशी बेहाल है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अभी कुछ दिन और तपिश के थपेड़े (Heat Wave) लोगों को झुलसाते रहेंगे। सूरज की किरणें आग उगल रही हैं। पूरा प्रदेश तपिश की चपेट में हैं। काशी भी इससे अछूती नहीं है। सोमवार सुबह साढ़े सात-आठ बजे से सूर्यदेव का रौद्र रूप ऐसा रहा कि तपिश झुलसाने लगी। बीते रविवार की रात इस सीजन की सबसे गर्म रात बतायी गयी। उसके बाद सुबह तपिश के थपेड़े लगे तो खड़ी दोपहरिया ने ऐसा सितम ढाया कि लोग कराह उठे।
शाम को भी सूर्यास्त के बाद लोग गर्म हवाओं (Heat Wave) से परेशान रहे। सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन ही दिखे। इस भीषण गर्मी से बच्चे ही नहीं, बड़े-बुजुर्ग और पशु-पक्षी सभी बेहाल हैं। हर कोई इससे राहत पाने के लिए जुगत में नजर आया, लेकिन दूर-दूर तक न तो राहत का नामो-निशान नहीं था और न ही राहत मिली। आसमान से बरस रहे शोलों से पूरा जनजीवन प्रभावित है।

सूरज की तपिश के सामने दिन ही नहीं रात में भी कूलर के सामने बैठे रहने से राहत नहीं मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम की ओर से गर्म और शुष्क हवा आ रही है। सूर्य की किरणें सीधे जमीन पर पड़ रही हैं। हवा में नमी न होने के कारण तेज गर्मी पड़ रही है। इसके अलावा तापमान बढ़ाने में पेड़ों की बेतरतीब कटाई और कांक्रीट के जंगल भी जिम्मेदार हैं। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अभी मौसम शुष्क है और बदलाव के कोई आसार भी नहीं हैं। आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की आशंका है। पारा बढ़ने पर और भीषण गर्मी पड़ेगी।
Heat Wave: न दिन में चैन, न रात में राहत
लगातार तापमान बढ़ने से भीषण गर्मी पड़ रही है। सुबह से दोपहर तक चुभने वाली धूप और शाम से देर रात तक झुलसाने वाली गर्म हवा से लोग परेशान हो रहे हैं। तेज धूप और लू की थपेड़ों के कारण न तो दिन में चैन मिल रहा है और नहीं रात में राहत मिल रही है।