Heavily Rain (वाराणसी): देश के कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन रही है. इसी बीच वाराणसी से जम्मूतवी जाने वाली गाड़ी संख्या 12237 बेगमपुरा सोमवार को अंबाला मंडल के सरहिंद नंगलडैम एवं सहारनपुर अंबाला रेल खंड में भारी जलजमाव के चलते निरस्त कर दी गयी। अचानक निरस्तीकरण के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा, स्टेशन प्रशासन की ओर से कैंट स्टेशन पर टिकट निरस्तीकरण करने वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त काउंटर भी खोले गये थे।

कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन संख्या 12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस से गंतव्य को जाने वाले यात्री ट्रेन के निर्धारित समय परजाने के लिए प्लेटफार्म संख्या 9 पर पहुंच रहे थे कि स्टेशन प्रबधंन की ओर से सूचना प्रसारण के माध्यम से ट्रेन के निरस्त (Heavily Rain) होने की सूचना जारी की गयी।
Heavily Rain: स्टेशन प्रबंधन ने बढ़ाये अतिरिक्त काउंटर
इस सूचना को कंफर्म करने के लिए यात्री पूछताछ काउंटर तक पहुंचने लगे तो उन्हें बारिश के चलते ट्रेन के निरस्त होने की सूचना दी गयी। जिन यात्रियों का आरक्षण था उन्होंने करेंट सहित मुख्य आरक्षण केंद्र पर जाकर अपने टिकट को निरस्त कराया, स्टेशन प्रबंधन ने यात्रियों की सहूलियत के लिए अतिरिक्त काउंटर भी खोल दिये थे।