- तलाश जारी
Helicopter Crash: अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार को एक गंभीर हादसा हो गया। जिसमें इंडियन आर्मी का हेलिकॉप्टर चीता क्रैश हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हेलिकॉप्टर मंडला हिल्स इलाके में क्रैश हुआ है। इसमें लेफ्टिनेंट कर्नल और मेजर रैंक के अधिकारी सवार थे। इनकी तलाश के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
डिफेन्स गुवाहाटी के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि आर्मी एविएशन का चीता हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के बोम्डियाल के पास ऑपरेशनल उड़ान पर था। इसी दौरान सुबह 9:15 बजे इसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क टूट गया था।
गांव के लोगों ने पुलिस को घटना की दी जानकारी
अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने बताया- दोपहर करीब 12।30 बजे बंगजालेप, दिरांग थाने के ग्रामीणों ने बताया कि एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। सेना, एसएसबी और पुलिस की सर्च और बचाव टीम मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। अभी तक कोई फोटो सामने नहीं आई है, क्योंकि क्षेत्र में कोई सिग्नल नहीं है। वहीं, कोहरे के चलते दृश्यता भी 5 मीटर है।