Varanasi: शहर की यातायात व्यवस्था को स्मार्ट और प्रभावशाली बनाने की दिशा में एक और कदम उठाया गया है। ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था से निपटने के लिए प्रशासन अब हाईटेक तकनीक का सहारा ले रहा है। इसी क्रम में शहर के प्रमुख चौराहों और संवेदनशील मार्गों पर 200 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जो ट्रैफिक पर चौबीसों घंटे नजर रखेंगे।
फिलहाल शहर में 3500 से ज्यादा कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है, लेकिन लगातार बढ़ते ट्रैफिक और जाम की समस्या (Varanasi) को देखते हुए निगरानी नेटवर्क को और मजबूत किया जा रहा है। यातायात विभाग ने यह फैसला लिया है कि 200 नए कैमरों को जल्द ही सिटी कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगा।
Varanasi: सरकारी और निजी परिसरों में भी लगाए जाएंगे नए कैमरे
सिटी कमांड सेंटर के अधिकारियों के मुताबिक, नए कैमरे सरकारी और निजी परिसरों में भी लगाए जाएंगे, जिन्हें एकीकृत निगरानी प्रणाली के तहत जोड़ा जाएगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि ट्रैफिक की लाइव जानकारी (Varanasi) तुरंत मिल सकेगी और जरूरत पड़ने पर फील्ड टीमों को त्वरित दिशा-निर्देश दिए जा सकेंगे। इस पहल से न केवल यातायात प्रबंधन में सुधार होगा, बल्कि सड़क हादसों और आपराधिक घटनाओं की जांच में भी कैमरों से रिकॉर्ड हुए वीडियो अहम साक्ष्य के रूप में सामने आएंगे।
प्रशासन का मानना है कि स्मार्ट निगरानी व्यवस्था से न सिर्फ ट्रैफिक नियंत्रण बेहतर होगा, बल्कि लोगों में भी नियमों के प्रति सजगता बढ़ेगी। नई व्यवस्था से शहर को एक स्मार्ट और सुरक्षित ट्रैफिक सिस्टम की ओर ले जाने की तैयारी है।