Hibiscus flower benefits for hair: खूबसूरत, स्वस्थ और घने बाल हर किसी को पसंद होते हैं। लेकिन आजकल के बढ़ते प्रदूषण, धूल-मिट्टी, गलत खानपान और खराब जीवनशैली की वजह से बालों से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हेयर फॉल, डैंड्रफ, ड्राई और फ्रिजी हेयर की समस्या से कई लोग परेशान रहते हैं। वैसे तो बाजार में बालों के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। लेकिन इनमें से ज्यादातर प्रोडक्ट्स में हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो लंबे समय में आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप चाहें तो बालों से जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, गुड़हल के फूल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इनमें प्रचुर मात्रा में अमीनो एसिड मौजूद होते हैं, जो केराटिन उत्पादन में मदद करते हैं। इससे बाल जड़ से मजबूत और चमकदार बनते हैं। गुड़हल के फूलों से बना हेयर मास्क लगाने से स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है।
बालों के लिए गुड़हल का इस्तेमाल और फायदे-
डैंड्रफ में लगाएं गुड़हल के फूलों का लेप
डैंड्रफ की समस्या में गुड़हल के फूलों का लेप कारगर तरीके से काम कर सकता है। दरअसल, इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होता है जो कि बालों से डैंड्रफ का सफाया करता है और खुजली व जलन को कम करता है। तो, आप डैंड्रफ की समस्या में गुड़हल के फूलों को पीस कर स्कैल्प पर लगा सकते हैं।
लंबे बालों के लिए गुड़हल का तेल
लंबे बालों के लिए आप गुड़हल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपके बालों को पोषण देता है और इसे अंदर से ग्रो करने में मदद करता है। साथ ही ये बालों की बनावट यानी इसे घना करने में भी मदद करता है। तो, नारियल का तेल लें और इसमें गुड़हल पकाएं और फिर इस तेल को ठंडा होने पर अपने बालों में लगाएं।
मजबूत बालों के लिए गुड़हल का हेयर पैक
अगर आपके बाल मजबूत नहीं हैं तो आप गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप गुड़हल को पीस कर और इसमें दही मिला कर अपने बालों में लगा सकते हैं। ये बालों को हेल्दी रखने के साथ इसे मजबूती देने में मददगार है।
Anupama Dubey