बीते शुक्रवार को बरेली में हुई हिंसा को देखते हुए आज वाराणसी में पुलिस पूरी तरह से हाई अलर्ट (High Alert) पर है। आज जुमे की नमाज़, मां दुर्गा के प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही नाटी इमली के विश्व प्रसिद्ध भरत मिलाप का आयोजन है। इन तीनों बड़े आयोजनों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं।
High Alert: वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्वयं कर रहे गश्त पैदल
सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि शहर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्वयं पैदल गश्त कर हालात पर नज़र रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि भरत मिलाप में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं (High Alert) की भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिसके लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

सीपी ने आगे कहा कि इसके अलावा ड्रोन कैमरों की मदद से रूट की निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी तरह की अफवाह या अप्रिय स्थिति को तुरंत काबू में किया जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के अफवाहों में ना पड़े, सभी आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हों, इसके लिए लगातार सतर्कता बरती जा रही है।

