हिमाचल के नवनिर्चाचित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से औपचारिक मुलाकात से पहले प्रोटोकॉल के तहत सुक्खू ने अपना कोरोना टेस्ट कराया। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब वे PM से नहीं मिल पाएंगे।
हिमाचल के मुख्यमंत्री ने अपने आपको दिल्ली के हिमाचल भवन में क्वारेंटाईन कर लिया है। उनके साथ दिल्ली गई हिमाचल की टीम भी हिमाचल भवन में क्वारेंटाईन रहेगी। संभव है कि अब उनके कार्यक्रम में भी बदलाव होगा।
बता दें कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने वाले थे। जिसके लिए सोमवार 11 से 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था। इससे पहले ही उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। अच्छी खबर यह है कि सीएम सुक्खू को कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं।