- तीन थानों में हत्या, लूट हत्या के प्रयास के दर्ज हैं एक दर्जन मुकदमे
वाराणसी। लक्सा पुलिस ने थाने का हिस्ट्रीशीटर अनिल यादव उर्फ पट्टी को रेवड़ी तालाब से लालकुटी मार्ग से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से एक तमंचा और चार कारतूस बरामद हुआ। अनिल यादव सूरजकुंड औरंगाबाद का निवासी और हीरामनपुर फुलपुर का है। पुलिस खिलाफ 2008 से अबतक मंडुवाडीह और सिगरा थाने में दो हत्या, गुंडा एक्ट, बलवा, मारपीट, धमकी दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। इसके अलावा कैंट, लंका थाना क्षेत्रों में भी अपराध कर चुका है।
पुलिस के अनुसार वर्ष 2008 में उसने मंडुवाडीह में हत्या की थी। इसके बाद वर्ष 2013 में लक्सा में लूट, मारपीट, धमकी, गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई हुई। वर्ष 2014 में इसने सिगरा में हत्या की। इसके बाद इसी साल सिगरा पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया। लक्सा पुलिस ने समाज को आतंकित करने की धारा के तहत कार्रवाई की थी। 2015 में इसके खिलाफ बलवा, मारपीट, धमकी समेत विभिन्न धाराओं में रपट दर्ज हुआ। 2019 में कैंट पुलिस ने इसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया। इसके अलावा भी इस हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ लक्सा व लंका थानों में करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।