वाराणसी। चौक थाने के हिस्ट्रीशीटर ऋषभ सेठ ने सोमवार को फांसी लगाकर जान दे दी। हिस्ट्रीशीटर ने अपने घर के चौथे मंजिल पर फांसी लगाई। परिजनों को पता लगते ही घर में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक, चौक थाना अंतर्गत कर्णघंटा क्षेत्र में ऋषभ सेठ का चार मंजिला मकान है। सोमवार को उसने किसी कारणवश अपने घर के चौथे मंजिल पर फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या का अभी कोई ठोस कारण पता नहीं लगा पाया है। पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह का प्रतीत हो रहा है।
सूचना पर एसीपी दशाश्वमेध फोरेंसिक टीम व चौक थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुटी हुई है।